माहिरा पर भड़के पाकिस्तानी सांसद माहिरा खान को भारी पड़ी पठान की तारीफ: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की। जिसके बाद उनके बयान पर पाकिस्तान के लोगों का गुस्सा भड़क उठा सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। लोगों ने कहा कि माहिरा पैसों के लिए बॉलीवुड एक्टर्स की चापलूसी करती हैं। दरअसल हाल ही में माहिरा ने द आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान में शाहरुख खान और उनकी हालिया रिलीज पठान के बारे में बात की। हालांकि उनका ये बयान पाकिस्तान के सांसद डॉ. अफनान उल्लाह खान को पसंद नहीं आया। यही वजह थी की उन्होंने माहिरा को पागल कह दिया और जमकर खरी-खोटी सुनाई। अर्जुन कपूर के साथ इवेंट में पहुंची मलाइका अरोड़ा: बीती रात को एक इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर के साथ इवेंट में पहुंची जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कपल ग्लैमरस लुक में नजर आ रहा है। दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज भी दिए। लुक कि बात करें तो मलाइका ऑल ब्लैक लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं अर्जुन वाइन कलर के सूट में काफी हैंडसम दिखे। वीडियो सामने आते ही फैंस ने कपल की जमकर तारीफ की है। दिव्यांका त्रिपाठी ने भूकंप के झटकों को बताया एक्साइटिंग टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक वीडियो शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भूकंप के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि कई लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। एक तरफ जहां तेज भूकंप के झटके से लोग डर हुए थे तो वही दिव्यांका अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रही थीं। दिव्यांका ने जो वीडियो शेयर किया हैं उसमे वह कहती हैं ये बहुत रोमांचक है क्योंकि मैं अपनी जिंदगी का पहला भूकंप का झटका महसूस कर रही हूं... मैं इस वक्त चंडीगढ़ में हूं और यहां गली मोहल्ले से सब लोग नीचे आ गए हैं। ये एक्साइटिंग है अभी के लिए जब तक ज्यादा नहीं होता। KL राहुल को पहचान नहीं पाईं राखी सावंत राखी सावंत हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखी गईं। वो लंदन से टूर करके लौटी थीं। एयरपोर्ट पर उनके साथ एक मजेदार वाकया हुआ। दरअसल वो एयरपोर्ट पर मौजूद मीडिया वालों से अपनी ट्रिप और 12 घंटे की लंबी फ्लाइट के बारे में बातचीत कर रही थीं। राखी जहां बात कर रही थीं उससे कुछ दूरी पर क्रिकेटर केएल राहुल भी मौजूद थे। प्रदीप सरकार को अंतिम विदाई देने पहुंचे सितारे फिल्म निर्माता प्रदीप सरकार ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं। इसी बीच उनके निधन के बाद बॉलीवुड के जाने- माने सेलेब्स उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। आज मुंबई के सांताक्रूज हिन्दू श्मशान घाट में 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शन के लिए विद्या बालन दीपिका पादुकोण रानी मुखर्जी रिया चक्रवर्ती दीया मिर्जा समेत कई सितारे शामिल हुए।