बाबरी विध्वंस में आडवाणीए जोशीए कल्याण सिंह सहित सभी 32 आरोपी बरी 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया थाण् इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया और कहा कि ये घटना पूर्व नियोजित नहीं थीए बल्कि अचानक हुईण् ये कहते हुए कोर्ट ने केस के सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया हैण् 28 साल पुराने इस केस में लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत के जज सुरेंद्र कुमार यादव ने फैसला सुनाया हैण् कोर्ट ने इस केस में पेश किए गए सबूतों को पर्याप्त नहीं माना हैण् 2300 पन्नों के फैसले में कोर्ट ने कहा है कि ढांचा गिराने में विश्व हिंदू परिषद का कोई रोल नहीं थाए बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने पीछे से पत्थरबाजी की थी और ढांचा गिराने में कुछ शरारती तत्वों का हाथ थाण्