सेल्फी लेते सिर फटा धौलपुर में सेल्फी लेते समय गोली लगने से मरे सचिन मीणा के पास देसी कट्टा कहां से आया घरवालों को भी पता नहीं है। इस हादसे से घरवाले सदमे में हैं, क्योंकि उन्होंने सचिन के पास पहले कभी अवैध हथियार नहीं देखा था। वहीं, हादसे के 24 घंटे गुजरने के बाद पुलिस भी अवैध हथियार को बरामद नहीं कर पाई है। हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे बदमाश को न्यूड कर केक काटा उदयपुर के एक होटल में हिस्ट्रीशीटर बोबीन उर्फ मोबिन कालबेलिया ने पड़ोसी बदमाश आकाश कालबेलिया को न्यूड कर केक काटा। फिर आकाश को साड़ी पहनाकर नचाया। बताया जा रहा है कि आकाश का बोबीन ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद होटल में इस तरह की हरकतें की गई हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी है। दोनों बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। उधर, बोबीन का ही एक दूसरा वीडियो सामने आया है। इसमें बीच सड़क पर तलवार लहरा रहा है। गाली-गलौज करते हुए दूसरे गुट के बदमाशों को मारने की धमकी दे रहा है। भिवानी में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया हरियाणा के भिवानी में गांव जाटु लोहारी के योगेंद्र शर्मा ने दोस्त की रिवाल्वर से सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने 3 युवकों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बवानीखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के शव काे हिसार के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बक्सर की नवजात का 'पुष्पा' स्टाइल वायरल बक्सर की एक नवजात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में नवजात का स्टाइल 'पुष्पा' फिल्म के चर्चित डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं...' की तरह है। जन्म के बाद पिता ने हॉस्पिटल में मासूम का वीडियो बनाया था। बाद में बच्ची के हाथ का स्टाइल देख उसे 'पुष्पा' के डायलॉग पर एडिट कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया। लोग इसे तेजी से शेयर करने लगे। घरवालों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद नवजात की तबीयत खराब हो गई। सेंसेक्स 935 पॉइंट्स बढ़कर 56486 पर बंद हफ्ते के पहले दिन आज बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 935 पॉइंट्स (1.68%) बढ़कर 56,486 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 241 अंक (1.45%) बढ़त के साथ 16,871 पर बंद हुआ।