मनोरंजन
19-Sep-2023

अगली फिल्म इस शुक्रवार रिलीज के लिए तैयार द ग्रेट इंडियन फैमिली में विक्की का लीड रोल है और उनके साथ मानुषी छिल्लर रोमांस करती नजर आएंगी. विजय कृष्णा आचार्य के डायरेक्शन में बनी द ग्रेट इंडियन फैमिली 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. कुछ दिन पहले जब इस फिल्म का पहला गाना कन्हैया ट्विटर पे आजा रिलीज हुआ तो इसकी काफी चर्चा हुई. इस मॉडर्न फीलिंग वाले भजन को सोशल मीडिया की जनता ने तुरंत लपक लिया और रील्स वगैरह बनाने शुरू कर दी. इस गाने से बने माहौल को और बेहतर करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी शेयर कर दिया जिसे काफी पसंद किया गया. सांसद राघव चड्ढा के घर के बाहर लगाया जा रहा टेंट राघव-परिणीति की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। AAP सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी करेंगे। सोमवार को परिणीति के घर का डेकोरेशन भी किया गया। परिणीति के घर पर लाइट्स के डेकोरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अमिताभ-जया के डेटिंग के दिनों को यादकर बोलीं फरीदा जलाल दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल ने हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन के रिलेशनशिप के दिनों को जिक्र किया। एक्ट्रेस ने बताया कि वह जया और अमिताभ को सालों पहले से जानती हैं। एक्ट्रेस ने दोनों के साथ काम के एक्सपीरियंस को लेकर भी बात की। फरीदा ने बताया कि एक दौर था जब वो अमिताभ और जया के साथ कॉफी आउटिंग और लॉन्ग ड्राइव जाया करते थे। इमरान खान ने बताया कैसे मिला था मटरू का रोल हाल ही में इमरान खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्हें फिल्म मटरू की बिजली का मंडोला का ऑफर कैसे मिला। उन्होंने बताया है कि फिल्म के लिए डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की पहली पसंद अजय देवगन थे। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही अजय ने प्रोजेक्ट में शामिल होने से इंकार कर दिया था।


खबरें और भी हैं