बड़े तालाब के बोट क्लब स्थित जीवन वाटिका पार्क में स्थापित म्यूजिकल वॉटर फाउंटेन एंड वॉटर स्क्रीन का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, महापौर आलोक शर्मा सहित अन्य नेता मौजूद रहे । नगर निगम द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म में राजा भोज के बसाए भोपाल के इतिहास से लोग रूबरू हो सकेंगे। फिल्म में कमलापति महल, सदर मंजिल, ताजमहल समेत ऐतिहासिक इमारतों की जानकारी मिल पाएगी। इसमें अन्य दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी शो में शामिल की गई है। इसमें परमार शासकों, नवाबों के साथ ही प्रदेश के ऐतिहासिक स्थलों खजुराहो, भोजपुर, भीम बैठका की कहानी भी दिखाई जाएगी। निगम अधिकारियों के अनुसार संस्कृति विभाग से फिल्म को स्वीकृति मिलने के बाद दिखाया जाएगा। तब तक गांधीजी की फिल्म प्रदर्शित होगी।