१- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब फ्लाइट से सफर करेंगे बुजुर्ग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आज सौंसर पहुंचे जहां पर उन्होंने १२२ करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करने के साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को पिछली सरकार के शासन काल में बुलडोजर चला कर हटा दिया था। छत्रपति का घोर अपमान हुआ इससे हम सभी देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं। तभी हमने निर्णय लिया था कि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज की बड़ी प्रतिमा स्थापित कर उन्हें भरपूर सम्मान दिया जायेगा। इसी क्रम में आज शिवाजी महाराज की जयंती पर नई प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत बुजुर्गो को फ्लाइट से सफर कराएगी इसके अलावा उन्होंने लाडली बहना योजना की भी जानकारी दी। २- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले की सुंदर व सुरम्य वादियों में फिल्माई गई बाल फिल्म के पोस्टर का विमोचन भी किया इस दौरान फिल्म के बाल कलाकार व फिल्म निर्माण में सहयोगी सभी सदस्य उपस्थित रहे। ३- विवाद के बाद फिर लालगांव में निकली रैली लालगांव में शिवरात्रि के दिन रैली के दौरान दो पक्षो में विवाद हो गया था इसके चलते भगवान शिव की झांकी यहां से नहीं निकाली जा सकी थी आज हिंदुवादी संगठनो के द्वारा क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ विशाल झांकी और रैली निकाली गई इस दौरान कुछ जगह पर पथराव और आगजनी होने की भी मामूली शिकायते सामने आई थी पुलिस के द्वारा घटना का वीडियो बनाया गया है रैली के दौरान क्षेत्र में दो घरो पर पत्थरबाजी और एक टाल पर आगजनी करने वाले लोगों पर जल्द ही एक्शन होगा। बता दें कि शिवरात्रि के दिन रैली रोककर गाली गलौच करने वाले ६ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। ४- मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रही बस का ब्रेक फेल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम में हितग्राहियों को लेकर जा रही परासिया की बस का सिल्लेवानी घाटी के पास ब्रेक फेल हो गया जिससे बस डिवाइडर से टकरा गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद पचांयत परासिया की बस क्रमांक एमपी ०५ पी ०४९४ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सवारियों को लेकर सौंसर जा रही थी जहां पर सिल्लेवानी घाटी के पास ब्रेक फेल हो जाने के कारण हादसा हो गया। ५- मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम मरीज के परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। रविवार दोपहर जिला अस्पताल गेट नम्बर 2 के सामने कुछ ग्रामीण जिला अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ आक्रेाश जताते हुए सडक़ पर बैठ गए। बताया जाता है कि रविवार सुबह बाकामुकासा सिंगोड़ी निवासी राजू साहू को तेज घबराहट होने के कारण उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मरीज के परिजनों का कहना पड़ा कि लगातार हालत बिगडऩे के बाद भी मरीज को डॉक्टरों द्वारा न तो रिफर किया और न ही आईसीयू में इलाज के लिए ले जाया गया। इस बीच राजू की मौत हो गई। इसे लेकर परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। ६- महाप्रसाद वितरण के साथ कथा का हुआ समापन दशहरा मैदान में शिवमहापुराण कथा का समापन रविवार को महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ। सुबह ११ बजे से भंडारा शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। मिली जानकारी के अनुसार भंडारे में तीस हजार से ज्यादा लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। ध्यान रहे शहर के इसी मैदान पर 8 दिन तक शिवमहापुराण का आयोजन किया गयाथा जिसमें कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनाई। महाप्रसाद वितरण के समय मौजूद सेवादारों द्वारा भक्तों के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। ७- शिवाजी चौक में कार्यक्रम छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 जयंती पर जिला क्षत्रिय मराठा समाज ने स्थानीय शिवाजी चौक कार्यक्रम किया। एक दिन पूर्व स्मारक स्थल पर आकर्षक साज सज्जा एवं रोशनी की गई। सुबह 9.30 बजे शिवाजी चौक स्थित प्रतिमा के समक्ष सभी मराठा बंधु महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधि-विधान से पूजन किया। मराठा बंधुओं और मातृशक्तियों ने फूल माला अर्पण कर शिवाजी महाराज को नमन किया। इस दौरान वरिष्ठों ने संबोधन में शिवाजी महाराज के शौर्य जीवन पर प्रकाश डाला। ८- वरिष्ठता बहाली मंच ने दिया ज्ञापन वरिष्ठता बहाली मंच संगठन के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अध्यापक संवर्ग में नवीन शिक्षक कर्मचारियों को नियुक्ति से प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान किए जाने की मांग की गई।