22 महीने बाद पिता को मिला बेटे की हत्या का इंसाफ गणेश पंडाल की आड़ में खेल रहे थे जुआ गौरव दिवस पर हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन ग्राम पंचायत मेघा सिवनी के सचिव को हटाने के लिए ग्रामीणों ने खोला मोर्चा आदिवासियों की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग 5 सितंबर को आयोजित छिंदवाड़ा गौरव दिवस में शहर के वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया और शाम 8:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें देश के ख्यात कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक कविताओं की प्रस्तुति देकर समा बांधा। आयोजन का सिलसिला देर रात तक जारी रहा इस अवसर पर नगर निगम के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। पारठसिंगा के खैरीतायगांव मैं डैम का निर्माण किया जा रहा ,लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा लॉकडाउन के समय किसान की अनुपस्थिति में किसान की उपजाऊ भूमि से ठेकेदार द्वारा खेत से 400 ट्रॉली मिट्टी बिना पूछे उठाकर ले जा ली गई जिससे किसान अपने खेत पर फसल नहीं बो पा रहा है परेशान किसान लोक निर्माण विभाग में शिकायत कर चुका है मगर डेढ़ वर्ष पूर्व की गई शिकायत का आज तक निराकरण नहीं किया गया और कई बार कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में भी आवेदन दिया गया मगर आज तक किसान की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। आगामी वर्ष 2023 में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक इंदौर में तीर्थधाम जिनायतन ढाईद्वीप का अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक महोत्सव होना है।मंगलमय महोत्सव के आमंत्रण के लिए आज ढाईद्वीप पंचकल्याणक आमंत्रण रथ का छिंदवाड़ा आगमन हुआ जिसकी दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने मंगल अगुवानी कर भव्य शौभायात्रा निकाली। अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक महोत्सव के सम्बंध में महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपकराज जैन ने जानकारी दी। ग्राम पंचायत मेघासिवनी में पूर्व में हुये समस्त शासकीय कार्यों की निष्पक्ष जांच कराए जाने और सचिव निरंजन सूर्यवंशी को तत्काल इस पंचायत से हटाने के लिए ग्राम वासियों ने कलेक्टर के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सचिव के कार्यकाल के दौरान किये गये करोड़ों रूपयों के भ्रष्टाचार की जांच कराकर इनके विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवाने की मांग भी की। वार्ड नंबर 1 परतला में वार्ड पार्षद बब्लू रोशनी सलामे द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान, युवा नेता उज्जवल सूर्यवंशी, शिक्षक गण एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत लावाघोघरी के ग्रामीणों ने आज कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लावाघोघरी से लेकर बीजागोरा तक रोड बनाने की बात कही। ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले 4 वर्षों से रोड क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है जिसके कारण एंबुलेंस और स्कूली बच्चों को जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि रास्ता सिर्फ 20 किलोमीटर का ही क्षतिग्रस्त है। लेकिन फिर भी शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम वासियों ने चेतावनी दी है कि जल्दी अगर रोड निर्माण कार्य नहीं होता है तो वे चक्का जाम करेंगे। गोंडवाना महासभा छिंदवाडा के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से गोंडवाना महासभा छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से से अपील की है कि छिंदवाड़ा जिले में आदिवासियों की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराया जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी गोंडवाना महासभा छिंदवाडा के सदस्यों द्वारा दी गई है। बाल संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत आज छिंदवाड़ा के ग्राम लहगडुआ शासकीय हाई स्कूल में बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड व सीसीएफ के सदस्य श्यामलराव ,स्कूल प्राचार्य पराग मिश्रा व शिक्षक उपस्थित हुए। अपने बेटे की हत्या की खबर सुनने के बाद पिता ने कसम खाई थी कि जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक वह अपने सिर के बाल और दाढ़ी नहीं बनाएगा। 6 अक्टूबर 2020 को हुई युवक की हत्या के 22 महीने बाद उसके पिता को अदालत से इंसाफ मिला है। अदालत के फैसले के बाद पिता की आंखों में आंसू आ गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनपुर जागीर थाना अमरवाड़ा के अंतर्गत 6 अक्टूबर 2020 को मृतक चिंटू उर्फ सुमरन डेहरिया उसके दोस्त सोनू डेहरिया, नीलेश डेहरिया,अंसार खान और बाबू डेहरिया के साथ कोमल डेहरिया की चाय की दुकान पर मोबाइल में क्रिकेट मैच देख रहे थे, उसी समय आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी उस दुकान के सामने से जा रहा था। दुकान के सामने से जाते जाते आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी और चिंटू में कुछ बात हुई थी।जिसके बाद आरोपी नीलेश के द्वारा घर से कुल्हाड़ी लाकर चिंटू की मौके पर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अमरवाड़ा पुलिस ने आरोपी निलेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था। उक्त मामले में अमरवाड़ा सत्र न्यायालय के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश अजयनील करोठिया के द्वारा आरोपी नीलेश उर्फ दस्सी पिता सलमू डेहरिया उम्र 36 वर्ष को आजीवन सश्रम कारावास और 5000 रुपए जुर्माने से दंडित किया गया है। प्रकरण में शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक अखिल सोनी के द्वारा पैरवी की गई थी। राजा की बगिया के पास गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेलने वाले 9 जुआरियों को पुलिस ने 52 ताश के पत्तों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 6900 रूपये की नगदी राशि जब्त की गई है। आरोपियों के द्वारा गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेला जा रहा था। बताया जाता है कि गणेश पंडाल की आड़ में जुआ खेलने की शिकायत कोतवाली पुलिस को लगातार मिल रही थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर आज कोतवाली थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जहां पर बीसापुर निवासी दुर्गेश मोहने, चंदन गांव निवासी झनक लाल, शाहपुरा चांद निवासी आसिफ, मोहन नगर निवासी विशाल परसवानी, लिंगा निवासी आनंद कराडे, शांतिनगर निवासी गोलू उर्फ प्रीतम वैष्णव और चंदन गांव निवासी रोहित मंडराह को गिरफ्तार किया गया। जिला वेटलिफ्टिंग संघ और जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा जिला स्तरीय खेल संघ की बैठक का आयोजन इंद्रजीत सिंह बैस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत अहिरवार, करण तनेजा और गरिमा दामोदर उपस्थित थी। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला में खेलो के विकास के लिए उपस्थित वरिष्ठ खिलाड़ियों ने मार्गदर्शन देते हुए सुझाव दिए। युवा उत्सव समिति द्वारा गोलगंज कमानिया गेट के समीप गोलगंज में विगत 10 वर्षों से भगवान श्री गणेश गोलगंज का सेठ नाम से विराजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष गोलगंज के सेठ चाँदी के आभूषणों से सुसज्जित हुए हैं जिसमे मुख्य रूप से गणेश जी का मुकुट, सूंड एवं कर्ण रजत (चाँदी) के बने हैं। युवा उसत्व समिति द्वारा विराजित गोल गंज के सेठ अपने विभिन्न स्वरूपों के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध हैं। आज कलेक्टर सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई जिसमें विभागवार विभाग प्रमुखों ने समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश विभाग अधिकारियों को दिए