1 वार्ड29 चंडाल भाटा के सामने संचालित हो रही शराब दुकान को लेकर आज वार्ड वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । उनका कहना है कि शराब दुकान के पास छात्रावास संचालित है जिससे बच्चो को काफी परेशानी होती है जिसको देखते हुए कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 2 बुधवार को ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त रूप से देशव्यापी आंदोलन के चलते एक दिन की हड़ताल की। छिंदवाड़ा जिले में भी श्रमिक संगठनों से जुड़े कई कर्मचारी संगठन और यूनियनों ने विरोध प्रकट करते हुए काम बंद हड़ताल की। इन कर्मचारियों ने अपने कार्यालयों के सामने तो कर्मचारी और श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान शहर के सभी डाकघर भी बंद रहे । 3 देशभर में इन दिनों प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए प्रदूषण पर कंट्रोल करने की पहल की जा रही है। इसी के अंतर्गत जबलपुर में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट 11 जनवरी को संभागीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। जो शासकीय गृह विज्ञान एवं विज्ञान महिला विद्यालय में आयोजित किया जाएगा । इसके अंतर्गत लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए अपील की जाएगी।