क्षेत्रीय
16-Nov-2019

1 योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं करना जान की जोखिम का कारण बन रहा है। सोनपुर सारसवाड़ा में लोगों की सुविधा के लिए सड़क चौड़ीकरण अब आवागमन में मुश्किल पैदा कर रही है। इस मार्ग से गुजरते हुए दोपहिया वाहन सवार स्लिप होकर गिर रहे हैं। शनिवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब करीब ढाई बजे दिन में ही एक बाईक सवार महिला सहित सड़क पर गिर गए। उन्होने बताया कि वे सड़क के काफी किनारे थे जिस पर गिट्टी है। गिटटी सेट नहीं होने के कारण वे उनकी गाड़ी चल नही पा रही थी कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेक्टर का कल्टीवेटर साईड से उन्हे लग गया और वे नीचे गिर गए। बता दें कि निर्माण करने वाली कंपनी ने एक तरफ की साईड का काम पूरा नहीं किया और दूसरी तरफ भी खोद दिया जिससे दिन में तो परेशानी हो रही रही है रात में भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसीभी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 2 शहर के जेल बगीचा मार्ग पर नाली के ओव्हर फ्लो होने से उसका गन्दा बदबूदार पानी सड़क पर बह रहा है।यही गन्दा पानी ओलम्पिक स्टेडियम के सामने जमा हो रहा है।गन्दगी ओर बदबू से राहगीर पर शान है।जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इस मार्ग पर ये हालात यहां पिछले दो दिनों से बने हुए है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर निगम से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। 3 प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ 20 नवंबर को प्रातरू 9 बजे विशेष विमान से दिल्ली से प्रस्थान कर प्रातरू 10रू30 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री श्री नाथ दोपहर 12रू30 बजे स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम तथा दोपहर 12रू50 बजे मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 2रू15 बजे छिन्दवाड़ा से विशेष विमान से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे । 4 आदिवासी विकासखंड तामिया में मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। रविवार रात में कलामंच बस स्टैंड तामिया में भव्य अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। तामिया में होने जा रहे कवि सम्मेलन में अखिल भारतीय कवि जिनमे पद्मश्री डॉ सुनील जोगी दिल्ली मंच संचालन,हाशिम फिरोजाबादी फिरोजाबाद शायर,डॉ सुमन दुबे लखनऊ गीत गजल,ज्योति त्रिपाठी मुंबई, अशोक सुंदरानी हास्य सतना,गोविंद राठी हास्य शाजापुर, पार्थ नवीन हास्य राजस्थान से आ रहे हैं। बीते दिनो सोमवार को पहली बार होने जा रहे मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर पर्यवेक्षक जमील खान ने सांस्कृतिक कला मंच मे कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली वही तैयारियो का जायजा लिया । 5 आवागमन को दुरूस्त रखने वाले निगम एवं याताया त विभाग को पुलिस लाइन मार्ग से खजरी मार्ग में स्टेट बैंक के सामने के जाम मार्ग नजर नहीं आता। दूसरे-तीसरे शनिवार एवं रविवार को छोड़ दें तो हर दिन यहां जाम के हालात बने होते हैं। पिछले दिनों यहां एक एंबुलेंस फंस चुकी थी जिसमें सवार मरीज की हालत खराब थी। काफी देर तक जद्दोजहद के बाद एंबुलेंस निकल सकी। बता दें कि एसबीआई के उपभोक्ताओं के वाहन यहां खड़े होते हैं जिससे एसबीआई प्रबंधन को कोई सरोकार नही है। यहां न तो चालान होते हैं और न ही सड़क से वाहन हटाए जाते हैं।


खबरें और भी हैं