1 भाजपा कर्नाटक के अलावा अब दक्षिण के अन्य राज्यों में भी पैठ बनाने जा रही है। खास बात यह है कि ये इलाके मुस्लिम बहुल और गैर हिंदी हैं। हम बात कर रहे हैं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव नतीजों की। भाजपा यहां इतिहास बनाने की तरफ बढ़ रही है। रुझानों में अब तक उसे 85 सीटों पर बढ़त है। पिछले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी रही सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्रवादी समिति महज 29 सीटों पर आगे है। 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज सर्वदलीय बैठक हो रही है. देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और आने वाले वक्त में वैक्सीन के वितरण को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद हैं, जिसमें वैक्सीन को लेकर मंथन होगा. इस दौरान हेल्थ सेक्रेटरी प्रेजेंटेशन देंगे, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी अपनी बात रखेंगे. जिन पार्टियों के पांच से अधिक सांसद हैं, उन्हें बोलने का मौका मिलेगा. अंत में पीएम मोदी का संबोधन है. इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत अन्य मंत्री भी मीटिंग में हैं 3 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोविड-19 के हालात और इसके टीके पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करेंगे कि हर भारतीय को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुफ्त टीका कब तक लगाया जाएगा. 4 चक्रवाती तूफान बुरेवी का खतरा तमिलनाडु और केरल के कई तटीय इलाकों में बना हुआ है. बुरेवी के आज (शुक्रवार) तमिलनाडु और केरल के तटों से टकराने की संभावना है और इसे देखते हुए दोनों राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई इलाकों में तूफान का प्रभाव दिखने लगा है और भारी बारिश शुरू हो गई है. 5 भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 95 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि रिकवरी रेट में सुधार के साथ कुल एक्टिव मामलों में काफी कमी आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 90,16,289 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 94.11 प्रतिशत हो गई है. 6 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है। आंदोलन के चलते दिल्ली बॉर्डर पर 9 प्वाइंट पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। केंद्र और किसानों के साथ गुरुवार को हुई बातचीत के बाद ही साफ हो गया था कि आंदोलन अभी थमेगा नहीं, क्योंकि चैथे दौर की इस बातचीत में भी कई मसलों पर गतिरोध बना हुआ है।