कोरोना संक्रमण को देखते हुये लोगों में शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए प्रदेश में सोमवार से एफआईआर आपके द्वार सेवा की शुरुआत हो गई है। बालाघाट जिले में केवल कोतवाली थाने के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसे ३ महीने के लिए शुरू किया गया है। छोटे-मोटे मामलों के लिए अब लोगों थाना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ गंभीर अपराधों में ही थाना जाना होगा। इस आशय की जानकारी सोमवार आईजी बालाघाट रेंज केपी व्यंक्टेश्वर राव, डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने पत्रकार वार्ता में दी। कोरोना संक्रामक के चलते सबसे ज्यादा केश शिल्पी समाज परेशान है, इसी बात को लेकर सोमवार को प्रशासन को एक मांग पत्र सौपा गया जिसमें दूसरे व्यापार की तरह कटिंग-सेलून की दुकानों को खोलने की मांग रखी गई है। इस समस्या के लिये इस कारोबार में लगे समाज के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। गर्मी से सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि नन्हें पक्षी भी परेशान हैं। हर साल ग्र्मी के मौसम में न जाने कितने पक्षी प्यास और हिट स्ट्रोक का शिकार हो कर जान गवा देते हैं। ऐसे ही पशु-पक्षियों के लिए अन्न और जल की व्यवस्था नेवरगांव वा के अजय परिमल और इनके परिवार द्वारा की गई है। जिसमें प्रतिदिन इनके परिसर में रखे पात्रों में विभिन्न प्रजाति के पशु-पक्षी अन्न व जल ग्रहण करते हैं। परिमल ने मिट्टी के पात्रों के साथ ही पक्षियों के लिए पुराने खराब हुए प्लास्टिक के अनेक डब्बों से इनके लिए अन्न व जल रखने की व्यवस्था बनाई है। कोरोना महामारी के बीच बूढ़ी के मजदूर संघ कार्यालय में सादगी तरीके से शादी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया वहीं बिना किसी ताम झाम के परिवार जनों के बीच मांगलिक आयोजन किया गया, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा। इसमें कहा गया कि अब इस तरह भी शादी करनी पड़ रही है। भरवेली थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक उडिय़ा मोहल्ला में छोटू मद्रासी की अज्ञात लोगो ने धारदार हथियार से हत्या कर दी मामले की पुलिस जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में कर रही है। पुलिस के अनुसार हत्या का शिकार पुराना बदमाश है। घटना से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। बालाघाट के पड़ोसी गोंदिया जिले के जिलाधिकारी ने जारी आदेश के तहत रेस्टोरेंट, जूस सेंटर ,सेलून, ब्यूटी पार्लर, सहित बाजार को प्रारंभ कर दिया है। जिसमें टैक्सी, रिक्शा, बाल काटने के सलून, ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरेंट, ज्यूस सेंटर को प्रारम्भ करने के आदेश जारी किए है। गोंदिया जिले के आमगांव क्षेत्र के ग्राम आसोली में तीन मकानो मे आग लग जाने की वजह से मवेशियों के तबेले जलकर खाक हो गए है। यह हादसा ८ मई की रात्री मे हुआ। बताया गया कि ग्राम आसोली के पूर्व पुलिस पाटील धोन्दु बाबूलाल हरिनखेड़े का मकान था जिसमें अनाज के बोरे, पशु आहार, के साथ १० तोला सोना, १ लाख २० हजार नकद, बैलबंडी, साईकिल, कवेलू रखी हुई थी जो जलकर खाक हो गया। जिससे पीडि़त को १० लाख की क्षति होने का अनुमान सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन पहुचा। तिरोड़ी के ग्राम हीरापुर मे मदर-डे मनाया गया। इस मौके पर सभी ने अपनी मां का नमन करते हुये उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान जीवन में अपनी मां के बताये रास्तों पर चलने की बात कही गई। साथ मां के प्यार और आशीष के महत्व को बताया गया। बिरसा -सालेटेकरी मे लाखो की लागत से शासकीय प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र के सामने बांउड्रीवाल 120 मीटर बनाई जा रही है। इसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसमें ठेकादार सरकारी अमले की आंख में धूल झोंक रहा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी है और पूरे मामले की उचित जांच की मांग की गई है। गोंदिया शहर के गणेश नगर परिसर मे एक नवजात हिरन १० मई की सुबह घुमता हुआ नजर आया। जिससे आस पास के लोगों मे उत्साहा का वातावरण निर्मीत हो गया वही हिरन को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान हिरन उचलते-कुदते हुई एक दीवार से टकरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वारासिवनी मे रविवार को बीडी कालोनी में पति-पत्नि के आपसी विवाद में ससुर ने दामाद को चाकू से गोद दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया है। जानकारी के अनुसार घायल दामाद भोजू नेवारे उम्र ३५ साल गा्रम तीखामारी से वारासिवनी सुसराल आया हुआ था। वह अपनी पत्नी को पिछले एक सप्ताह से अपने घर चलने की जिद कर रहा था। दोपहर डेढ़ बजे के आसपास विवाद होने पर ससुर कल्याण गोरे ने अपने दामाद भोजू नेवारे पर चाकू से हमला कर लहूलूहान कर दिया। घायल दामाद का उपचार शासकीय चिकित्सालय में चल रहा है।