खेल
09-Sep-2019

1 स्पेन के स्टार राफेल नडाल ने साल का चौथा और आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन का सिंगल्स खिताब जीत लिया है. वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने फाइनल में रूस के डैनिल मेडवेडेव की चुनौती ध्वस्त की. नडाल ने वर्ल्ड नंबर-5 मेडवेडेव को 4 घंटे 51 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी. 2 तेज गेंदबाज पैट कमिंस (43 रन पर चार विकेट) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन रविवार को मेजबान इंग्लैंड को 185 रनों से करारी शिकस्त देकर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा. 3 सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में हिस्सा नहीं लेने के मामले में बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 4 गुजरात के अहमदाबाद में रविवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने संस्कार धाम खेल अकादमी का उद्धाटन किया. इसी के साथ गुजरात सरकार के खेल महाकुंभ कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई. 5 आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप टी20 टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. रविवार को थाईलैंड और बांग्लादेश ने क्वालिफाइंग दौर में शानदार खेल दिखाते हुए टूर्नामेंट में खेलने की योग्यता हासिल कर ली.


खबरें और भी हैं