ड्रग्स मामला - शाहरुख खान के बेटे से 25 करोड़ रुपये वसूलने की थी प्लानिंग! आर्यन खान से 25 करोड़ वसूली की थी तैयारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) विवादों में हैं. सीबीआई ने समीर वानखेड़े समेत एनसीबी के कुछ अफसरों पर FIR दर्ज की है. एफआईआर से पता चला है कि ड्रग्स मामले में वानखेड़े की टीम अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग कर रही थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या समीर वानखेड़े ड्रग्स पकड़ने की आड़ में एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहे थे? एनसीबी की विजिलेंस जांच में वानखेड़े को लेकर तमाम बड़े खुलासे हुए हैं साथ ही सामने आया है कि कैसे क्रूज पर रेड की पूरी साजिश रची गई और 25 करोड़ रुपये वसूलने की प्लानिंग की गई. पीएम ने 71 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रोजगार मेला कार्यक्रम में 71 हजार लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। यह मेला देशभर के 45 जगहों पर लगाया गया है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ें। लाइका प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई दफ्तर पर ED का छापा पुष्पा RRR और पोन्नियिन सेल्विन जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली लाइका प्रोडक्शन कंपनी के चेन्नई दफ्तर में ED छापेमारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि शहर में कंपनी के कई और ठिकानों पर रेड जारी है। छापेमारी क्यों की जा रही है इसे लेकर ED ने कोई जवाब नहीं दिया है। लाइका प्रोडक्शन की तरफ से भी इस मामले को लेकर बयान जारी नहीं हुआ है। पश्चिम बंगाल में तेज आंधी से 9 लोगों की मौत म्यांमार के तट से टकराने के बाद मोका तूफान कमजोर तो हुआ लेकिन इसका असर भारत के पूर्वी राज्यों पर भी पड़ा। सोमवार रात पश्चिम बंगाल और मिजोरम में तेज आंधी आई। जिसके चलते कोलकाता और साउथ बंगाल के कुछ जिलों में 9 लोगों की जान चली गई है। मिजोरम में 236 घरों को नुकसान पहुंचा। इसके साथ ही राज्य के दक्षिणी हिस्से में आठ म्यांमार रिफ्यूजी कैंप नष्ट हो गए। तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने की दो घटनाओं में बीते तीन दिन के अंदर 14 लोगों की मौत हो गई। विलुप्पुरम में 9 और चेंगलपट्टू में 5 लोगों ने दम तोड़ा है। 51 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं। CM एमके स्टालिन ने विल्लुपुरम के SP को सस्पेंड करने और चेंगलपट्टू के SP के तबादले का आदेश दिया है। मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 129 अंक चढ़कर 62474 के स्तर पर खुला है। निफ्टी में भी 34 अंकों की तेजी रही और ये 18432 पर खुला है। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और सिर्फ 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 82.23 पर खुला है।