जिला अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर मरीज ने की आत्महत्या जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। जिसके बाद जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रामपत सिरसाम 50 वर्षीय सौंसर के सिरबारा का रहने वाला है। पिछले 10 अगस्त को उसे पैर में तकलीफ होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उसका लगातार इलाज जारी था। बताया जा रहा है कि मरीज शराब पीने का आदि था। आत्महत्या की रात भी मरीज ने शराब का सेवन किया। उसके बाद वह जाकर पलंग पर जाकर सो गया। दरमियानी रात करीब 3 बजे वह उठा। चौथी मंजिल पर जाकर दिवाल से कूद गया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रियंका गांधी और कमलनाथ की कोतवाली में शिकायत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेताओं ने षडयंत्रपूर्वक किसी ठेकेदार एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर प्रचारित कर जनता को भ्रमित करने और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार की छवि धूमिल किए जाने का आरोप लगाया है। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सत्येन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपाई सिटी कोतवाली पहुंचे और प्रियंका गांधी कमलनाथ जयराम रमेश अरूण यादव सहित कांग्रेस नेताओं के विरूद्ध शिकायत करते हुए कठोर कार्यवाही करने की मांग की। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पिछले दिनों मध्यप्रदेश ठेकेदार संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश… पुलिस ग्राउंड में हुई फाइनल परेड की रिहर्सल पुलिस ग्राउंड में आज स्वतंत्रता दिवस के पूर्व फाइनल परेड की रिहर्सल की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम केसी बोपचे शामिल हुए जिन्होंने झंडा वंदन करने के साथ परेड की सलामी ली। पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा रैली स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज पुलिस जवानों के द्वारा शहर में तिरंगा लेकर पथ संचलन किया गया। इस तिरंगा रैली में पुलिस जवान एसएएफ जवान होमगार्ड और एनसीसी केडिट शामिल थे. फलदार पौधे और सब्जी के बीजों का वितरण तामिया जनपद के पातालकोट क्षेत्र की ग्राम पंचायत घटलिंगा पंचायत मे वेस्टर्न कोलफील्ड के द्वारा पंचायत परिसर मे फलदार पौधे एंव सब्जी के बीजों का विवरण किया । फलदार पौधे में कटहल आम जाम सीताफल करौंदा नींबू चिरौंजी हर्रा बहेड़ा महुआ के पौधे सब्जी बीज बरबटी सेमी पालक धनिया लौकी टमाटर कद्दू मेथी आदि शमिल थे। संकट मोचन मंदिर में हुआ भगवान शिव का रुद्राभिषेक सावन के पवित्र माह के अवसर पर नेमा दर्पण फॉउंडेशन के तत्वधान में पार्थिव शिव लिंग का महाभिषेक श्रद्धा और भक्ति भाव से स्थानीय संकट मोचन मंदिर नरसिंगपुर रोड पर आयोजित किया गया। पार्थिव शिव लिंग के महाभिषेक के बाद भंडारे प्रसाद का आयोजन किया गया. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकली रैली भारत सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2023 तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने का निर्णय लिया इसी क्रम में डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविंद्र नाफड़े ने स्वयंसेवकों के द्वारा चलाएं गए इस अभियान की सराहना करते हुए हर घर तिरंगा अभियान का मूल उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान और देश प्रेम की भावना जागृत करना बताया। पांच चोरियों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोरो का पर्दाफाश जिले में दिनदहाड़े हुई पांच चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय दो चोरों को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने सोने के दो हार दो जोड़े कंगन आठ सोने के मंगलसूत्र पेंडल दो चेन 6 जोड़ी झुमकी 6 अंगूठी सोने के कुंडल 10 जोड़ी चांदी की पायल बिछिया 18 हजार रूपए नकदी सहित कुल 9 लाख 50 हजार रूपए का माल बरामद किया है। दोनों शातिर बदमाशों ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की पांच वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने शातिराना तरीके से जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी की पांच वारदातों का खुलासा करते हुए सीएसपी अजय राणा ने बताया कि अगस्त माह म… आरोग्य हॉस्पिटल ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आरोग्य हॉस्पिटल समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। जिसमें जगह-जगह आरोग्य हॉस्पिटल के द्वारा कैंप लगाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसी क्रम में आरोग्य हेल्थ केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा अपनी स्थापना के 5 वर्ष पूरे होने पर रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुद्वारा प्रांगण में विशाल निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मरीज ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर नेत्र परीक्षण ईसीजी की जांच भी की गई।