राष्ट्रीय
04-Jul-2020

1#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #धर्म #चक्र #दिवस पर बौद्ध विद्वानों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए #संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र #मोदी ने कहा, श्देश के युवाओं को भगवान #बुद्ध की #शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. #भगवान बुद्ध ने आशा और #उद्देश्य के बारे में #बात की. 2#चीन से तनाव के बीच #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी की लेह यात्रा के बाद पूर्व #कांग्रेस अध्यक्ष #राहुल गांधी ने लद्दाख में #चीनी #घुसपैठ को लेकर #सरकार से #एक्शन लेने की #गुजारिश की है. उन्होंने कहा है कि #देशभक्त लद्दाखी #चीनी घुसपैठ के खिलाफ #अवाज उठा रहे हैं. 3देश में #कोरोना #वायरस से संक्रमण का #ग्राफ पिछले 24 घंटे में तेजी से #बढ़ा है. अब #देश में #संक्रमितों की तादाद 6.5 लाख के करीब पहुंच गई है. #कोरोना के #उपचार को लेकर सरकार ने नई #गाइडलाइन जारी की है. 4देश में बढ़ते #कोरोना #मामलों के बीच राहत की बात यह है कि #कोविड-19 (ब्वतवदंअपतने) से ठीक होने वाले #मरीजों का #रिकवरी #रेट #60 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया है. 5#केंद्र सरकार ने #अंतरराष्ट्रीय #उड़ानों पर 31 जुलाई तक #रोक लगा दी है. पहले यह रोक #15 जुलाई तक थी. 6#दिल्ली - #एनसीआर सहित हरियाणा - राजस्थान में शुक्रवार शाम करीब 7रू00 बजे 4.7 रिक्टर पैमाने के #भूकंप के कारण लोग #दहशत में आ गए. 7#केंद्र सरकार ने #जेईई मेंस, #जेईई एडवांस और #मेडिकल #प्रवेश परीक्षा नीट सहित अन्य प्रवेश #परीक्षाओं को #सितंबर तक के लिए #टाल दिया है. 8#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #वर्चुअल #बौद्ध सम्मेलन के दौरान इशारों-इशारों में #चीन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री #मोदी ने कहा कि बुद्ध के विचार #चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित होंगे. #पीएम ने कहा कि #भगवान बुद्ध की शिक्षा #समाज और #देशों को #कल्याण का रास्ता दिखाता है. 9#नेपाल के #प्रधानंमत्री केपी #शर्मा #ओली के #इस्तीफे पर सस्पेंस बरकरार है. आज होने वाली #नेपाल #कम्युनिस्ट पार्टी की #बैठक #रद्द हो गई है. अब सोमवार को #ओली की #कुर्सी पर फैसला होगा. 10#मोदी #सरकार को एक और सफलता मिली है.अब #चीन के खिलाफ #भारतीय #सेना के साथ #सीक्रेट #डील को तैयार हो गया है. उसने #डिफेंस #इंटेलिजेंस साझा करने के लिए अपने #कानून में बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही #जापान #अमेरिका के अलावा #भारत, #ऑस्ट्रेलिया और #ब्रिटेन के साथ डिफेंस इंटेलिजेंस #साझा करेगा.


खबरें और भी हैं