मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जहां एक्ट्रेस फैंस की वजह से काफी परेशान होती हुई नजर आईं। दरअसल एयरपोर्ट पर मलाइका को देखते ही उनके फैंस उतावले हो गए और उनके पीछे पीछे घूमने लगे। तभी एक आदमी फोटो लेते हुए उनके काफी नजदीक जाने लगे तभी मलाइका असहज होते नजर आईं। इस दौरान एक्ट्रेस उस आदमी को पास आते देख आराम से बोलकर निकल जाती हैं। वीडियो समाने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फैंस के इस रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। राहुल गांधी अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेता पहुंचे स्वरा भास्कर और फहाद अहमद ने 16 मार्च को दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी। इस पार्टी में राजनीतिक जगत से कई हस्तियों ने शिरकत की। पार्टी में राहुल गांधी शशि थरूर. अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव सहित तमाम राजनेता पहुंचे। वहीं राज्यसभा सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी पार्टी में शिरकत की। 17 मार्च को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी ‘ज्विगाटो डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ 17 मार्च को बड़े परदे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कपिल शर्मा और सहाना गोस्वामी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में डायरेक्टर नंदिता दास ने अपनी फिल्म में डिलीवरी बॉय के रोल के लिए कपिल शर्मा को चुनने के बारे में कहा है कि ये आम आदमी की कहानी है। नार्वे के फेमस डांस ग्रुप के साथ थिरके सुनील शेट्टी बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एकदम अलग अंदाज में नॉर्वे के फेमस डांस ग्रुप ‘द क्विक स्टाइल ग्रुप’ के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए। वह इतने साल बाद एक बार फिर से अपनी ही फिल्म टक्कर के गाने आंखों में बसे हो तुम पर थिरकते हुए नजर आए। अब ये डांस वीडियो सोशल मीडिया लोगों को काफी पसंद आ रहा है। फैंस के अलावा इस वीडियो पर बॉलीवुड स्टार्स भी जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं।