सड़क पर दिखे तो मौके पर होगा कोरोना टेस्ट राजस्थान में कर्फयू का समय बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है.राजस्थान में कोरोना पर काबू पाने के लिए जारी किए गए नए नियमों के अनुसार अब यदि कोई भी दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिना किसी जरूरी के काम के सड़क पर पाया जाता है, तो उसका कोरोना टेस्ट मौके पर ही कराया जाएगा. अस्पताल में भीषण आग, झुलसे कोरोना पेसेंट गुजरात में भरूच के पटेल वेलफेयर कोविड अस्पताल में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। पीटीआई के मुताबिक, हादसे में 18 कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गई है। इनके अलावा इस चार मंजिला अस्पताल में 50 मरीज और भर्ती थे। सभी को सिविल अस्पताल, सेवाश्रम अस्पताल और जंबुसर अल महमूद अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। मौजूदा हालात के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने देश के मौजूदा हालात के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कोविड की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह, 2 लाख से ज़्यादा मृतक और जवाबदेही ज़ीरो. कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!' 300 वैज्ञानिकों का PM मोदी को पत्र राज्यों में वायरस के खतरनाक वैरिएंट भी देखने को मिले हैं. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए देश के 300 वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.पत्र के जरिए पीएम मोदी से अपील की गई है कि देश के वैज्ञानिकों को तमाम तरह का डेटा अध्ययन करने की अनुमति मिले जिससे वायरस को और करीब से समझा जा सके और समय रहते कुछ जरूरी कदम उठा लिए जाएं. 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू देश में आज से 18 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इस बीच रूस में भारतीय राजदूत ने कहा है कि रूसी वैक्सीन Sputnik V से भी जल्द ही टीकाकरण किया जाएगा. सेनाओं को इमरजेंसी फाइनेंशियल पावर्स रक्षा मंत्रालय ने भारत की सशस्त्र सेनाओं को इमरजेंसी फाइनेंशियल पावर्स दे दिए हैं, ताकि वे बीमारी से निपटने के लिए जरूरी उपाय कर सकें। ब्रिटेन के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने हाल ही में यात्रियों के आने पर पाबंदी लगा दी थी. आज से एयर इंडिया ब्रिटेन के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू कर रही है. एयर इंडिया ने बताया है कि लंदन के लिए भारत के तीन शहरों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु) से फ्लाइट उड़ान भरेगी.