क्षेत्रीय
17-Jan-2020

1 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में जिले में 8 से 20 जनवरी तक दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर की इस श्रृंखला के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने वाले मैदान में 18 जनवरी को जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के साथ ही नगर निगम छिन्दवाड़ा के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपरकण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । 2 मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव के लिए आज जिला न्यायालय परिसर में काफी गहमागहमी रही। चुनाव के लिए अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए सुबह दस बजे से ही मशक्कत शुरू हो गई थी। जिसमें अपने प्रत्याशी के समर्थन के लिए वोटिंग स्थल के कुछ दूर से ही अधिवक्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। छिंदवाड़ा से भी जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बैस सरल क्रमांक 86 से चुनाव मैदान में रहे। जानकारी के अनुसार 766 मतदाताओं में से 637 ने अपने मतदान का प्रयोग किया। प्रत्याशियों की संख्या 145 थी में जिसमें 25 प्रत्याशियों में अपने पसंद के अनुसार क्रमांक डालना था। बता दें कि यह तरीक एकल संक्रमणीय चुनाव पद्धति सदस्यों को चुना जाएगा। 3 सरकार की शिक्षा को उच्च स्तरीय बनाने की मंशा के चलते आयोजित की जा रही प्री बोर्ड एवम प्री वार्षिक परीक्षा ए आयोजित की जा रही है। 15 जनवरी से शुरू हुई परीक्षा ए 25 जनवरी तक चलेगी। शुक्रवार को भी 11 वी की अंग्रेजी की परीक्षाओं के साथ 10वी की सामाजिक विज्ञान एवं 12 वी की हिंदी की परीक्षा हुई। बता दे कि 11वी एवम 12 वी की परीक्षा 12 बजे से 3 बजे तक और 9वी एवम 10 वी की परीक्षा सुबह साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तक हो रही है। 4 पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग की उपस्थिति में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी व मास्टर ट्रेनरों व जिला स्तरीय समिति व जिले के नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी के साथ मीटिंग ली गयी, मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट् पुलिस कैडिट योजना के मैदानी क्रियान्वयन एवं विभिन्न गतिविधियों के संचालन के बारे में मीटिंग में विस्तृत जानकारी व चर्चा आवश्यक मार्गदर्शन व दिशा निर्देश दिए गए। 5 सनराइज हाई स्कूल चंदन नगर में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैलेंद्र वैद्य , संस्था सचिव डॉक्टर प्रकाश जयसवाल की अध्यक्षता में, संचालिका सीमा जयसवाल ,प्राचार्य हेमलता साखरे के आतिथ्य में हुआ । दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व रिबन काटकर विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया बच्चों के द्वारा बनाए गए विज्ञान मॉडलों की विस्तृत जानकारी अतिथियों को दी गई जिसमें विज्ञान पर आधारित मॉडलों के साथ-साथ गणित पर आधारित मॉडलों का भी प्रदर्शन किया गया । 6 ग्राम पंचायत लिंगा के बूथ नंबर 14 में अतिक्रमण को लेकर सैंकड़ो ग्रामीण मोहखेड तहसील कार्यालय पहुचे.दरअसल एक परिवार द्वारा अतिक्रमण करने 30-35 परिवारों का रास्ता बंद हो जाने को लेकर उपस्थित मोहखेड तहसीलदार अजय शुक्ला ने दोनो पक्षो की दलील को सुनने के बाद सबंधित अतिक्रमणकारी को अतिक्रमण हटाने एंव दूसरी जगह देने की बात कही गई.जिस पर सबंधित अतिक्रमण कारी ने भी इस बात सहमति दी.इस न्याय से सभी जनप्रतिनिधि एंव ग्रामीण खुश हुए.इस अवसर क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष रघुवीर मोहने,विजय गांवडे,कांग्रेस नेता मनोज सिंन्हा,सरपंच इंदु कराडे समेत सैंकडो ग्रामीण मौजूद थे। 7 गुलाबरा समिति द्वारा स्वच्छता के लिए खेले जा रहे क्रिकेट मैच में शुक्रवार को दो मैच खेले गए। दोनों ही मैच बेहद रोमांचक रहे। संयोजक प्रशांत घोंघे ने बताया कि दोपहर के मैच में हरिओम बैंड छिंदवाड़ा एवं रेलवे कुकड़ा के बीच मैच हुआ जिमसें रेलवे कुकड़ा ने जीत दर्ज की। मैन आफ दि मेच नीरज रहे। जबकि तीन बजे के दूसरे मैच में साई11 एवं सीआईएमएस 11 के बीच मैच हुआ। साई 11 ने टॉस जीत कर बालिंग की। और सीआईएमस ने पहले बैटिंग करते हुए रनो का विशाल पहाड़ खड़ा कर दिया। जिसकापीछा साई 11 नहीं कर सके। और सीआईएमएस ने जीत दर्ज कर ली। 8 एनआरसी , सीएए, एनपीआर के विरोध में आंदोलन मंच हक़ मल्टीपर्पस सोसाइटी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा


खबरें और भी हैं