भैरूंदा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र भैरूंदा में कांग्रेस ने विदिशा की घटना के विरोध में महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ब्लाक कांग्रेस भैरूंदा अध्यक्ष देवी सिंह थारोल ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में रोज बहन-बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे है और सरकार इवेंट में मस्त है। वही युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष संजय पटेल ने मांग करते हुए कहा कि सुसाइड नोट में जिन लोगो के नाम है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष नारायण चौधरी प्रदेश महामंत्री करण जाट सुंदर पटेलजिला महामंत्री युवा कांग्रेस संजय पटेलयुवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बिजेन्द्र उइके राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश पंवार अशोक भाटीजमाल खान मंडलम अध्यक्ष माखन पंवार पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय पटेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। गौरतलब है कि विगत दिनों विदिशा में रक्षा गोस्वामी ने प्रताड़ित होकर खुदखुशी कर ली थीबेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता शासकीय अधिकारियों के चक्कर लगाता रहा लेकिन इस कांड में प्रभावशील लोगो के नाम होने से प्रशासन ने भी उनकी सहायता नही की जिससे व्यथित होकर रक्षा के पिता धीरेन्द्र गोस्वामी ने भी सुसाइड नोट में अपराधियों के नाम लिख कर आत्महत्या कर ली थी ।