क्षेत्रीय
30-May-2023

गुप्ता भोजनालय के किचन में मिली गंदगी मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन विशुद्ध के तहत लोगों को साफ और शुद्ध सामग्री मिल सके इसके लिए खाद्य औषधि प्रशासन ेके उपसंचालक डॉ. जीसी चौरसिया के निर्देश पर खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मंगलवार को दर्जन भर स्थानों पर जांच की। जांच के दौरान शहर के ह्दय स्थल फव्वारा चौक स्थित गुप्ता भोजनालय के किचन में गंदगी मिली और इसी गंदगी के बीच खाना बन रहा था जो ग्राहकों को परोसा जा रहा था। इतना ही नहीं यहां होटल के अंदर और बाहर गंदगी का अंबार मिलने पर तत्काल सफाई कराई गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान भोजनालय के संचालक की लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जमीनी विवाद पर भतीजों ने ली चाचा की जान जमीनी विवाद में दो भतीजो ने मिलकर अपने चाचा को मौत के घाट उतार दिया जबकि दूसरे चाचा को चाकू से लहूलुहान कर दिया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना परासिया के अंतर्गत जमुनिया पठार की है जहां पर सरवन नागवंशी और उसके दोनों बेटों देवानंद नागवंशी और रोहन नागवंशी ने खेत जोतने के नाम पर अपने दो चाचाओं के साथ मारपीट करते हुए उन पर चाकूओं से हमला कर दिया. इस हमले में जागेश्वर नागवंशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दूसरा भाई देवधारा नागवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. रेलवे लाइन तोड़कर भागा ओवरलोडेड ट्रक रैक पॉइंट सीआई फाटक के पास एक ओवरलोडेड खाद से भरा ट्रक ने रेलवे फाटक और रेलवे का 25 वोल्ट का वायर तोड़कर क्षेत्र में दहशत फैला दी. जिससे रेलवे ट्रैफिक कुछ समय के लिए बंद हो गया. इस घटना के बाद रेलवे फाटक से गुजरने वाले राहगीर भी डर गए घंटो यहां ट्रैफिक जाम रहा देर रात को रेलवे के द्वारा रेलवे वायर मरम्मत का कार्य किया गया. पुलिस आर आई ने किया खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार पुलिस ग्राउंड में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने आज डीआईजी सचिन अतुलकर और एसपी विनायक वर्मा के नाम ज्ञापन देकर पुलिस ग्राउंड में उन्हें विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस करने की अनुमति देने की गुहार लगाई है. खिलाड़ियों ने अधिकारियों को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि उनके द्वारा कई सालों से पुलिस लाइन मैदान में सुबह और शाम को विभिन्न खेलों को लेकर प्रैक्टिस की जाती है. लेकिन पुलिस आर आई ने खिलाड़ियों को यह कहकर ग्राउंड से बाहर कर दिया कि उन्हें यहां खेलने की अनुमति नहीं है उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिले के होनहार खिलाड़ियों ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस ग्राउंड में नियमित प्रैक्टिस किए जाने की गुहार लगाई है। गुलाबरा में पार्षद पद के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन गुलाबरा में 13 जून को वार्ड नंबर 42 के पार्षद प्रत्याशी के लिए उप चुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें कांग्रेस के द्वारा राजू स्वामी और भाजपा के द्वारा संदीप सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. आज दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों के द्वारा अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर निर्वाचन नामांकन दाखिल किया गया। बता दें कि 30 मई नाम निर्देशन करने की आखिरी तिथि थी। 31 मई को आवेदन पत्रों की जांच होने के बाद 4 जून तक नामांकन वापस लेने की तिथि है। कांग्रेस से राजू स्वामी भाजपा से संदीप सिंह चौहान सहित कुछ अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतर सकते हैं। गांव में सड़क नहीं बनने पर होगा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार मोहखेड़ जनपद अंतर्गत वन ग्राम जूनापानी के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होंने गांव में 4 किलोमीटर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि लगातार आवेदन देने के बाद उनकी शिकायतों का निराकरण नहीं हो रहा है। यदि गांव में सड़क नहीं बनेगी तो वे इस बार विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जनसुनवाई में पहुंचे 165 आवेदक कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में आज 165 आवेदक पहुंचे.जिन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकरजिला प्रशासन को आवेदन दिया। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया के द्वारा आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर एसडीएम अतुल सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भीआवेदनों पर सुनवाई की गई। निगम कमिश्नर ने की जनसुनवाई नगर पालिक निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा मंगलवार को निगम सभाकक्ष में जनसुनवाई की गई. जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाए जाने ओर इमलीखेड़ा प्रोजेक्ट संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण करने के लिए निगम कमिश्नर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. बीएलओ को प्रशिक्षण देने लगी कार्यशाला निर्वाचन कार्य के लिए बीएलओ को प्रशिक्षण देने गर्ल्स कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें 25 मई से 23 जून तक भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची सर्वे अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में विकासखंडवार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी के द्वारा बीएलओ को सर्वे कार्य के लिए मार्गदर्शन दिया गया।


खबरें और भी हैं