क्षेत्रीय
06-Jul-2023

करोड़ों की लागत से बने नए वन भवन में कर्मचारी जाने को तैयार नहीं | EMS TV 06-Jul-2023 #satpudabhavan #cmshivraj #mpforest करोड़ों रुपए की लागत से बने नए बने भवन को शुभारंभ के पहले ग्रहण लग गया है सतपुड़ा भवन में लगी आग के बाद नए वन भवन में कर्मचारियों को शिफ्ट किए जाने की तैयारी है लेकिन करोड़ों रुपए की लागत से बने वन भवन में कर्मचारी जाने को तैयार नहीं हैं। जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष उदित भदौरिया ने नए वन भवन को लेकर मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र लिखा है उन्होंने पत्र के माध्यम से नए वन भवन में असुविधाओं को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराया है उनका कहना है कि नए भवन में छोटे-छोटे कमरे बनाए गए हैं जिनमें एक साथ कई कर्मचारियों को बैठाया जा रहा है इतना ही नहीं अधिकारियों के लिए कमरों में एसी लगाए गए हैं । जबकि कर्मचारियों के लिए कूलर पंखे तक की व्यवस्था नहीं की गई है इतना ही नहीं बिल्डिंग में सफोकेशन होता है और वेंटिलेशन की सुविधा तक नहीं है । #satpudabhavan #cmshivraj #mpforest #mpnews #hindinews


खबरें और भी हैं