आज हम एक ऐसे लाचार और मजबूर पिता से आपको मिलवाने जा रहे हैं जो कंधे पर एक हाथ से अपने मासूम बेटे को संभालता है तो दूसरे हाथ से साइकिल रिक्शे का हैंडल. दरअसल, राजेश मालदार बिहार के कठियार जिले के रहने बाला हैं. राजेश नाम का यह मजबूर बाप रोजाना घर से निकलता है तो साथ में उसका दुधमुंहा बेटा भी रहता है. वह उसी को साथ लेकर राजेश शहर भर में घूमकर सवारियां तलाशता है. सवारी मिलने पर एक हाथ से ही रिक्शा चलाकर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाने की जतन में जुट जाता है. पेट और परिवार पालने की मजबूरी इंसान से क्या-क्या नहीं कराती, मजबूर राजेश इस बात का जीता जागता उदाहरण है. धनवंतरी नगर से गढ़ा की ओर जा रहे कार सवार वृद्ध कार सहित खुले नाले समा गए क्षेत्री लोगों की मदद से कार सवार वृद्ध को बाहर निकाला गया इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन आए दिन हादसों का केंद्र बना हुआ है यह नाला नगर निगम की लापरवाही से आज दिन इस नाले में कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है आम जनों का कहना है कि सड़क से लगे हुए इस नाले पर आए दिन दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं आम जन रिश्ते को तार-तार करने वाली एक खबर संस्कारधानी जबलपुर से सामने आई है। यहां दो चचेरे भाइयों ने बहन से गैंगरेप किया और मारकर दफना दिया है। इसके साथ ही बहन के साथ आई दादी के साथ भी मारपीट की है। आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की थी। गंभीर रूप से घायल बहन को फिर इलाज के लिए अस्पताल ले गई थी, जहां मौत हो गई। पीड़िता की मौत के बाद सामान्य मौत समझकर पुलिस ने उसका पीएम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया था। परिजनों ने पीड़िता के शव को मुक्तिधाम रांझी में दफना दिया था। जबलपुर के भ्रष्ट एआरटीओ अधिकारी संतोष पॉल और उनकी पत्नी रेखा पॉल के निवास पर पिछले दिनों EOW ने छापा मारकर करोडो की सम्पत्ति का खुलासा किया था। EOW की कार्यवाही के बाद प्रदेश शासन ने संतोष पाल को जबलपुर आरटीओ कार्यालय से हटाकर संभागीय परिवहन कार्यालय जबलपुर में अटैच कर दिया है। EOW द्वारा की गई कार्यवाही ने अभी तक 21 करोड़ की सम्पत्ति का खुलासा किया गया है। इधर EOW के पास रोज संतोष पाल के खिलाफ शिकायते पहुँच रही है। प्रदेश के पूर्व राजस्व राज्य मंत्री और पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू भी संतोष पाल के खिलाफ EOW में एक शिकायत लेकर पहुंचे है। इस शिकायत में बताया गया है की एआरटीओ संतोष पाल के दोनों बेटो के नाम पर जबलपुर में 33 एकड़ जमीन जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है जिन्हे संतोष पाल द्वारा क्रय किया गया है। बब्बू ने जमीन के दस्तावेज EOW सौंपे है। बब्बू का कहना है की संतोष पाल जैसे अधिकारी जबलपुर में मौजूद हो जो शहर को लूट रहे इन लोगो के खिलाफ शहर के सभी लोगो को एक जूट होकर आवाज उठानी चाहिए। जबलपुर में एक महिला आरक्षक के साथ शादी का बहाना बनाकर उसका दैहिक शोषण करने वाले थाना प्रभारी संदीप अयाची के खिलाफ पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है। महिला आरक्षक द्वारा महिला थाना में थाना प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी संदीप अयाची को निलंबित किया गया और वो फरार चल रहे है। पुलिस ने थाना प्रभारी संदीप अयाची का पता बताने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।