1 जनपद पंचायत बिछुआ के लोहार बद्री ग्राम में आज प्रशासन द्वारा आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों की समस्याओं को लेकर समस्याएं सुनी कैंप में कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा एसपी मनोज राय विधायक सुजीत सिंह सहित समस्त प्रशासनिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे और लोगों को पट्टा वितरण भी किया गया 2 कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस भवन में आज स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद बक्शी शहीद सभी कार्यकर्ता उपस्थित है 3 भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ भाजपा नेता कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर आज भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा सुंदर पाठ का आयोजन किया गया और कुशाभाऊ ठाकरे के नीति रीति के पद चिन्हों पर चलने के लिए दृढ़ संकल्प लिया ।कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित वरिष्ठ भाजपा नेता विजय झंझरी विजय पांडे उपस्थित थे । 4 सिंधु भवन में 40 वी एमपी स्टेट कराटे चौंपियनशिप का आयोजन किया गया डायनामिक कराटे एसोसिएशन एवं मध्य प्रदेश कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में चौंपियनशिप का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेश सहित दूसरे राज्यो से आए बच्चों ने भाग लिया। 5 कई महीनों से खराब व्यवस्था कृषि उपज मंडी कुसमेली की व्यवस्था में सुधार तो नहीं हुआ, अव्वल एक जान जरूर चली गई । शनिवार को मंडी में खड़े एक ट्रक ने 55 वर्षीय हम्माल लखन आदिवासी की जान ले ली । बताया जा रहा है कि ट्रक अनाज की लोडिंग करने मंडी में खड़ा था, लेकिन सूत्रों की मानें तो वह ट्रक रात भर मंडी में खाली खड़ा रहा और सुबह खाली ही मंडी की ओर से बाहर निकल रहा था तभी उसकी चपेट में लखन आदिवासी आ गया हममाल संघ ने इस मामले को लेकर काफी हंगामा किया उन्होंने मंडी की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए कि आखिर बिना काम के ट्रक मंडी में क्यो खड़ा था। हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि सुनील डेहरिया ने कहा कि मृतक लखन के परिजनों में से किसी एक को शासकीय नौकरी दी जानी चाहिए जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक मंडी में हम्माल काम नहीं करेंगे । 6 हबीबगंज- बरखेड़ा सेक्शन में मिसरोद स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग और थर्ड लाइन के कार्य के कारण 29 दिसम्बर से 03 जनवरी तक पेंचवेली फास्ट पैसेंजर रदद् रहेगी। करीब 6 दिनों तक पेंचवेली फास्ट पैसेंजर यात्रियों को अपनी सेवा नहीं दे पाएगी वही रेलवे अधिकारियों अदूरदर्शिता के चलते भंडारकुंड बैतूल एवं बैतूल छिंदवाड़ा भी ट्रेन नहीं चल सकेगी। 7 सेन समाज संगठन की बैठक सेन मंदिर प्रांगण नरसिंहपुर रोड छिंदवाड़ा में आयोजित की गई । जिसमें सेन मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सेन की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर विधिवत बैठक प्रारंभ की गई । बैठक में सुरेन्द्र सेन ने अपने उद्बोधन में सेन समाज को एकत्र होकर कार्य करने के साथ ही युवाओं का जोश बड़ते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया जिला अध्यक्ष डॉ महेश कुमार बंदेवार ने आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत जानकारी सामाजिक बंधुओ के सामने रखी । 8 किसान मोहन यदुवंशी पिपरिया गांव से गन्ना मिल नागदेव ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर जा रहा था ।ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो कर पलट गई जिससे किसान मोहन यदुवंशी की ट्रैक्टर मे दबने के करण जगह पर ही मौत हो गई ।