क्षेत्रीय
नसरुल्लागंज कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता ने नसरुल्लागंज क्षेत्र के एक दर्जन के करीब ग्रामो का दौरा कर ग्रामीण व क्षेत्रो मे रह रहे मजदूरो की भोजन व्यवस्था का जायजा लिया एवं कोरोना जैसी महामारी से बचाव के सुझाव दिए। जिसमें उन्होंने पंचायत के सरपंच, सचिवों से आवश्यक जानकारी ली, वहीं ग्रामीणों से घरों में रहने की अपील की। वही जिला कलेक्टर के साथ नसरूल्लागंज एसडीएम, एसडीओपी एवं ब्लाक मेडिकल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। वही मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना से हम जंग जीत रहे हैं इसका ताजा उदाहरण यह है अभी तक सीहोर जिले में पॉजिटिव नहीं आया,कुछ रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो नेगेटिव आई है।