राष्ट्रीय
28-Mar-2022

MP के पंचमढ़ी से निकला अमृत! , 22 घंटे चला मंथन शिवराज सरकार का पूरा फोकस मिशन-2023 पर है। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सरकार ने अपनी फ्लैगशिप योजनाओं को ही बड़ा हथियार बनाने पर जोर दे रही है । पचमढ़ी में 2 दिन चले 22 घंटे के मंथन में कैबिनेट ने इसी दिशा में रोडमैप बनाया। सरकार कन्या विवाह, तीर्थ दर्शन और लाडली लक्ष्मी जैसी लोगो से सीधे जुडी योजनाओं की री-लॉन्चिंग करेगी। जीतू पटवारी ने ट्वीटर अपने शब्द बाण चलाए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीटर अपने शब्द बाण चलाए हैं। यह शब्द बाण भाजपा सरकार के खिलाफ के नहीं बल्कि अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के समर्थन में चलाए हैं। इसमें एक लाइन यह भी लिखी है कि- ‘दिग्विजयसिंह के अश्व फिर सक्रिय हुए हैं… शत्रु के हिमवान गलते जा रहे हैं…।’ यानी उन्होंने भी एक तरह के सत्ताधारी भाजपा पर ही निशाना साधा है। खंडवा में पिता ने खेला खुनी खेल खंडवा के नर्मदा नगर में नाबालिग बेटी को छेड़ा तो पिता का खून खौल गया। उसने अपने साले के साथ मिलकर आरोपी के तीन टुकड़े कर दिए। शव को न्यूड हालत में अजनाल नदी में फेंक दिया। सिर, धड़ और घुटने के नीचे के दोनों पैर रविवार को नदी में मिले। उन्होंने नदी के पास ही मंदिर के सामने शव को काटा था। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। मृतक उनका रिश्तेदार ही था। पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा-2020 में धांधली प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती चयन परीक्षा-2020 (ऑनलाइन) में धांधली के आरोप लगने लगे हैं। भोपाल और देवास के कैंडिडे्टस को ऑनलाइन रिजल्ट में पहले क्वालिफाई दिखाया गया। जब उन्होंने इसका प्रिंटआउट निकाला तो उसमें सेकेंड स्टेज में नॉट क्वालिफाई लिखा हुआ आया। ग्राम मगरदा में बेटे ने की पिता की हत्या सागर के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदा में बेटे ने पिता की हत्या कर दी। आरोपी बेटा अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। पिता ने देखा तो बेटे को बहू से मारपीट करने के लिए मना किया। जब वह नहीं माना तो बहू को मायके भेजे की बात कही। इसी बात से गुस्साए बेटे ने पिता के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में आई चोटों से पिता की मौत हो गई।


खबरें और भी हैं