राष्ट्रीय
05-Jan-2022

देश में बड़ा हादसा, गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकराई बस झारखंड के पाकुड़ में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे 10 लोगों की मौत हो गई । पाकुड़ से दुमका जा रही बस लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा रोड पर पडेरकोला के पास गैस सिलेंडरों से लदे ट्रक से टकरा गई। बस में 40 से ज्यादा लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। इसमें करीब 25 लोग घायल हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू देश में जानलेवा कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 534 लोगों की मौत हो गई. मोदी पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी पांच जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर दौरे पर है। इस दौरान वह राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे है। 2022 में दिवालिया हो सकता है श्रीलंका चीन के कर्ज में डूबे श्रीलंका की इकोनॉमी बेहद बुरे दौर में है। महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए जूझ रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण खजाना लगातार खाली हो रहा है। फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 10 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में लोन चुकाना श्रीलंका के लिए मुश्किल हो गया है और वह साल 2022 में दिवालिया हो सकता है। एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर लॉन्च कोरोना के इलाज में उपयोग की जाने वाली एंटीवायरल गोली मोलनुपिरावीर को भारत में आपातकालीन मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को लॉन्च कर दिया गया है। मोलनुपिरावीर के अलावा कोवोवैक्स और कॉर्बेवैक्स को भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने मंजूदी दी है। कोरोना का एक और नया वैरिएंट ओमिक्रॉन से कोरोना की पांचवी लहर से जूझ रहे फ्रांस में इस महामारी का एक और नया वैरिएंट डिटेक्ट किया गया है। इसे अस्थायी तौर पर IHU नाम दिया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस वैरिएंट के स्पाइक प्रोटीन में 46 म्यूटेशन हुए हैं, जबकि ओमिक्रॉन के स्पाइक प्रोटीन में 37 म्यूटेशन ही हुए थे। बाजार हरे निशान में लौटा सुबह बाजार के गिरावट के साथ खुलने के बाद खरीदारी के चलते बाजार हरे निशान में लौटा और सेंसेक्स फिर से 60,000 के आंकड़े के पार चला गया. सेंसेक्स 60,027 अंकों तक चला गया. इससे पहले नए साल के पहले दो ट्रेडिंग सत्रों में शानदार तेजी के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. बांग्लादेश की टीम ने रचा इतिहास न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कीवी टीम को 8 विकेट से मात देकर न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 साल में पहली टेस्ट जीत दर्ज की है।


खबरें और भी हैं