क्षेत्रीय
19-Dec-2019

1 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के अल्प प्रवास और भ्रमण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई . जिसमें कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा ने समस्त विभाग प्रमुखों को आदेशित किया और आम जनता की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देश दिए । बैठक में एडीएम राजेशाही, एसडीएम अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह उपस्थित थे। 2 मंडी बोर्ड द्वारा पांच सौ प्रतिशत लाइसेंस फीस बढ़ाने के विरोध में मंडी बंद रहेगी और शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समेत जिले ही नहीं वरन प्रदेश भर की मंडियों में काम काज ठप्प रहेगा। दरअसल, पिछले कई सालों से व्यापारियों को मंडी में खरीद बिक्री करने की अनुमति देने वाले लायसेंस की रिनूवल फीस एक हजार रुपए सालाना थी। जिसे अब बढ़ाकर 5 हजार रुपए कर दिया गया है। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया, कि मंडी लायसेंस फीस में बढ़ोत्तरी के विरोध में सकल अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ समिति इंदौर के आव्हान पर उनके समर्थन में 20 दिसंबर को मंडी का काम बंद रखा गया है। 3 चीरघर की जिस भूमि पर सिटी बस टर्मिनल और दुकाने नगर निगम पीपीपी मोड पर तैयार करा रहा था , वहां एक बार फिर निर्माण कार्य शुरू हो गया । आपको बता दें कि नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष असगर अली वासु ने करोड़ों की इस जमीन को नियम विरुद्ध निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर न्यायालय में परिवाद पेश किया था, मामले में शासन ने भी कार्य पर रोक लगा दी थी, अभी इस मामले का निपटारा भी नहीं हुआ है , और काम शुरु कर दिया गया। जिसको लेकर एक बार फिर यह मामला सुर्खियां बन रहा है। 4 जहां एक ओर शासन जनसमस्या निवारण शिविर लगा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शासन की मंशा पर लिपिक अपने कार्य शैली से पलीता लगा रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत लेकर जिले के उमरेठ तहसील से करीब आधा दर्जन से अधिक अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पहुचे और कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा से उमरेठ तहसील में पदस्थ एक लिपिक की शिकायत की। अधिवक्ताओं ने बताया कि लिपिक रामकुमार खलोटे मामले को लंबित करते है आए दिन कार्यो के प्रति लापरवाही से पक्षकार परेशान होते है जनता परेशान हो रही है। इनकी शिकायत तहसीलदार से भी की जा चुकी है । लेकिन मनमानी थमने का नाम नही ले रही है जिससे कारण उन्हे कलेक्टर के पास आना पड़ा। उन्होने लिपिक के स्थानांतरण कहीं और करने की मांग की है। 5 गुरुवार को छिंदवाड़ा वृत्त के पश्चिम वनमण्डल अंतर्गत तामिया उपवनमण्डल की देलाखारी रेंज में अनुभूति कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।म. प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के अनुभूति कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों का प्रशिक्षण-जागरूकता अभियान झिंगरिया फाल में चलाया गया।जहाँ देलाखारी हायर सेकंडरी और हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया।म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के मास्टर ट्रेनर्स रवींद्र सिंह कुशवाह और संदीपसिंह चौहान ने सभी प्रतिभागी बच्चो को वनों और वन्यप्राणियो का मनुष्य जीवन मे महत्व बताया। इस अवसर पर तामिया उप वनमण्डलाधिकारी आरएस चौहान, प्रशिक्षु रेंजर विनिता सूर्यवंशी,प्रभारी रेंजर जीपी त्रिपाठी डिप्टी रेंजर मोहनलाल पाण्डेय, देलाखारी हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य अखिलेश यादव उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं