कृषि कानूनों पर हम आंदोलन में रोक लगा देंगे - SC किसान आंदोलन का आज 47वां दिन है। नए कृषि कानून रद्द करने समेत किसान आंदोलन से जुड़े दूसरे मुद्दों पर सुप्रीम कोर्ट में करीब 2 घंटे सुनवाई हुई। सरकार के रवैए को लेकर कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे ने सरकार से कहा- कृषि कानूनों पर आपने रोक नहीं लगाई तो, हम रोक लगा देंगे। सामने आई वैक्सीन की कीमत केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑर्डर दे दिया है। वैक्सीन के एक डोज की कीमत 200 रुपये होगी। कोवीशील्ड की हर हफ्ते एक करोड़ से ज्यादा डोज की सप्लाई की जा सकती है। SII के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। देश की जरूरत के हिसाब से तैयार हुई वैक्सीन देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी तैयारियों को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। उन्होने कहा कि भारत के टीकाकरण का जो अनुभव है, जो सुदूर इलाकों तक पहुंचने की सुविधाएं हैं, वो टीकाकरण के लिए जरूरी हैं। 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू भारत में कोरोनावायरस को रोकने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। फेज-1 में 3 करोड़ हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगेगी। उसके बाद 50 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों और 50 वर्ष से कम उम्र वाले हाई-रिस्क में आने वाले 27 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यानी अगस्त 2021 तक 30 करोड़ लोगों की प्रायोरिटी लिस्ट को वैक्सीन लगाने की तैयारी है। बर्ड फ्लू से 800 से ज्यादा मुर्गियों की हुई मौत महाराष्ट्र में परभणी जिले के मुरुंबा गांव में 800 से ज्यादा मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। इनके सैंपल की जांच में संक्रमण का पता चला। दिल्ली में भी सोमवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग के मुताबिक 8 कौवों और बतखों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। डोनाल्ड ट्रम्प की बढ़ी मुश्किलें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। 20 जनवरी को प्रेसिडेंट इलेक्ट यानी जो बाइडेन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है यानी ट्रम्प अब अपने पद पर सिर्फ 9 दिन और रहेंगे। इस बीच, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्ज की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने रविवार को ट्रम्प पर महाभियोग प्रस्ताव लाने की अनुमति दे दी है. 73 साल में पहली बार बजट दस्तावेज नहीं छपेगा आजादी के बाद से हर साल छपते आ रहे बजट दस्तावेज पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है। संक्रमण के डर से इस बार बजट 2021-22 के दस्तावेज नहीं छापे जा रहे हैं। सरकार को इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति की मंजूरी मिल गई है। सभी संसद सदस्यों को इस बार बजट के दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी मुहैया कराई जाएगी। भाजपा में शामिल नहीं हो रहे सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाजपा में शामिल होने और नहीं होने को लेकर कई तरह के अटकलें लगती रही है।इन सबके बीच बंगाल के भाजपा प्रभारी व केंद्रीय नेता कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि पार्टी ने उन्हें अभी तक ऑफर ही नहीं किया है। अगर वह भाजपा में आते हैं तो उनकी मर्जी का स्वागत किया जाएगा। उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। रात का पारा लगातार कम हो रहा है। पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में रात का टेम्परेचर 10 डिग्री के नीचे पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद कई जगह सड़कें बंद हैं। हिमाचल के शिमला में दिन का पारा 18.9 और रात का पारा 5.5 डिग्री रहा। सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार हुआ बंद नतीजों के लिहाज से दिसंबर तिमाही की मजबूत शुरुआत और अमेरिका में नए राहत पैकेज की उम्मीद से मार्केट में रिकॉर्ड तेजी रही। सेंसेक्स पहली बार 49 हजार के पार बंद हुआ है। बाजार की तेजी में IT और ऑटो शेयर सबसे आगे रहें।