शिवपुरी जिले में मंगलवार को जांच में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज चिंहित किया गया है। यह पॉजिटिव निकला मरीज बिहार से ई-पास के जरिए शिवपुरी आया था। पिछले दो दिन से यह शिवपुरी के झांसी रोड पर स्थित ईदगाह पर ठहरा था। ई-पास के जरिए आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसका सैंपल जांच के लिए भेजा था जिसमें मंगलवार को रिपोर्ट आने पर इसकी पॉजिटिव मरीज के रूप में पुष्टि हुई। शिवपुरी के सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि जो मरीज पॉजिटिव पाया गया है उसका नाम मोहम्मद सोहिब है और यह कोलारस का रहने वाला है। यह ई-पास के जरिए बाहर से आया था। वैसे इस मरीज के मिलने के बाद अब तक शिवपुरी जिले में तीन मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। 26 मार्च के बाद यह कोई नया पॉजिटिव मरीज है। वैसे इससे पूर्व दो मरीज जो पॉजिटिव पाए गए थे वह स्वास्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।