क्षेत्रीय
30-Nov-2022

इछावर सोसायटी कार्यालय के गेट पर पत्थर नीचे किसान खेती जमीन की बही के कागजों की फोटो कापी को एक दिन पहले गेट पर पत्थर के नीचे दबाकर जमा कर खाद के लिए टोकन के लिए नम्बर लगाने पड़ते हैं। और फिर खाद का टोकन प्राप्त करने के लिए करना पड़ता है अपने नम्बर का किसानों को इंतेज़ार इनमें से कुछ को मिलता खाद कुछ को बेरंग ही वापस लौटना पड़ता है । वहीं मंगलवार को भी लगभग 300 किसानों ने खाद के लिए नम्बर लगाए थे लेकिन उनमें से भी कई किसान खाद नहीं मिलने से वंचित रहे गए । बुधवार को किसानों ने खाद का टोकन प्राप्त करने लिए नम्बर लगना शुरू कर दिया था। अब देखना है की सोमवार को नम्बर लगाने वाले केई किसानों को खाद नहीं मिला तो अब बुधवार को खाद के इंतेज़ार में लगे किसानों को भी कब तक खाद मिलेगा । यह फिर ऐसे ही खाद के लिए भटकते रहेंगे किसान


खबरें और भी हैं