गुजरात में लगातार 5वीं बार प्रवासी मजदूरों का बवाल देखने को मिला। यहां अहमदाबाद में सैकड़ों की संख्या में पैदल घर के लिए निकले मजदूरों को पुलिस ने रोका तो भीड़ आक्रोशित हो गई। मजदूरों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। गाड़ियां तोड़ दी। इसमें दो पुलिस वाले घायल हो गए। बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनें रद्द होने के बाद मजदूरों ने हंगामा किया। सड़क पर पत्थर रखकर वाहन रुकवा दिए और उनके शीशे तोड़ दिए थे। जब पुलिस ने इन्हें रोका तो इन्होंने पथराव शुरू कर दिया और पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मजदूरों ने एक कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। डीसीपी प्रवीण मल (जोन-1) ने कहा कि 250 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, स्थिति अब नियंत्रण में है।