छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन बाल्मीक के बेटे आदित्य बाल्मीक पर युवती के अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप लगे हैं।युवती ने बताया कि मैं आपके ऑफिस की पर्सनल डिपार्टमेंट की एम्प्लॉई हूं। इसी डिपार्टमेंट में आदित्य वाल्मीकि साथ काम करता है। आदित्य ने मुझे मेंटली हैरेस्ड किया है। उसने मेरी मॉर्फ्ड फोटो ऑफिस के कुछ ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। उसमें अपनी कंपनी के एरिया पर्सनल मैनेजर को विधायक के बेटे की शिकायत की है। इसी शिकायत की एक कॉपी भाजपा नेता और पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के पास भी है जो उन्होंने पुलिस को सौंप दी है। भाजपा ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाए। मामला नारी से जुड़े और चुनावी वर्ष होने के कारण भाजपा ने इस मामले को तूल दे दिया है।