जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस पलटी19 घायल जबलपुर से छिंदवाड़ा आ रही बस अनियंत्रित होकर रामगढ़ी के पास पलट गई। जिससे बस में सवार 19 यात्री घायल हो गए इसमें 4 की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों के द्वारा उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कुंडीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को डायल 108 की मदद से जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताया जाता है कि यह हादसा सामने से आ रही बस के कट मारने के कारण हुआ था। जिसके कारण उड़ान बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों से जिला अस्पताल में मुलाकात करने के लिए कलेक्टर शीतला पटले और भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी जिला अस्पताल पहुंचें। जिन्होंने चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुटबाजी से बचे कार्यकर्ता: नकुलनाथ प्रदेश में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में कांग्रेस जुट चुकी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ और छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ लगातार बैठक लेकर पार्टी पदाधिकारियों में जोश भर रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र में दो कार्यकर्ता सम्मेलन कल सम्बोधित किया। वहीं सांसद नकुलनाथ ने जुन्नारदेव में दो आमसभा को सम्बोधित किया। सांसद नकुलनाथ ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि गुटबाजी से पार्टी को नुकसान होता है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करने की बात भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहीं। छिन्दवाड़ा के पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के नांदनवाडी एवं मोही में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके मजबूत इरादों से ही कांग्रेस की साख है उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणावीर कहते हुए उनके द्वारा की गई घोषणाओं की जमीनी हकीकत से उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वयं के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में छिन्दवाड़ा को दी गई विकास की सौगातों को किस तरह भाजपा ने रोका और उससे जिले के प्रत्येक नागरिक को हुए नुकसान से अवगत कराया। साथ ही भाजपा की इस बदले की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी। आंगनवाड़ी के फिर खुलेंगे ताले प्रदेशभर में चल रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की हड़ताल शुक्रवार से समाप्त हो गई। इसी क्रम में जिले में मध्य प्रदेश बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के द्वारा जेल बगीचे में 20 दिन से अनिश्चितकालीन धरना देकर काम बंद हड़ताल जारी की गई थी। जो अब स्थगित हो गई है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि सागर में तीन मढ़िया स्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के धरना स्थल पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह चर्चा करने पहुंचे थे। जिन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपकी मांगों से हम लगभग सहमत हैं। आप योग्य समय की प्रतीक्षा करें आपने जो सोचा नहीं वह भी मिलेगा। जबकि मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को आश्वासन दिया है कि 20 दिन चले आंदोलन में उनका मानदेय नहीं काटा जाएगा। भगवान श्रीचंद्र स्कूल के पास नाली में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव भगवान श्री चंद्र स्कूल के पास नाली में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि मृतक नगर पालिक निगम की जैकेट पहने हुए हैं। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है धरना देकर मानदेय बढ़ाने की मांग आशा उषा कार्यकर्ताओं को 2 हजार रुपए मानदेय देकर वर्ष 2006 से कार्य कराया जा रहा है। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में आशा और उषा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पूरे प्रदेश में 80000 आशा और उषा कार्यकर्ता कार्य कर रही है। मानदेय बढ़ाने सहित अन्य पांच सूत्री मांगों को लेकर जेल बगीचे में आशा उषा कार्यकर्ता महिला संगठन का अनिश्चितकालीन धरना 28 वे दिन भी जारी रहा । जिसमें विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के द्वारा प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। गायन तो ठीक लेकिन लेखन मेरा पहला शौक : किशन भगत भजन गायकी में युवा चेहरे के रूप में देश भर में प्रसिद्ध हो रहे किशन भगत शनिवार को छिंदवाड़ा आए। यहां मां अंजनीपुत्र सेवा समिति के आमंत्रण पर वे भजन संध्या करने आए। चार फाटक क्षेत्र मे ंदादा धुनिवाले दरबार के पास स्थित मैदान में उन्होनें भजनों की प्रस्तुति दी। दोपहर को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होनें बताया कि एल्बम के जरिए तीन साल पहले पूरे देश ने उन्हें प्यार दिया लेकिन भजन गायन के प्रति रुचि बचपन से रही। घर में परिवारजनों के साथ भजन गाते थे। धीरे-धीरे शौक बढ़ता गया। उन्होनें बताया तीन साल पहले उन्होनें पहला भजन महाकाल बाबा पर लिखा-उज्जैन के राजा किरपा करो। कोरोना से प्रभावित समय में इस भजन को लोगों ने खूब सराहा। उसके बाद तेरी होवे जय जयकार मेरे उज्जैन के सरकार और महाकाल की गुलामी मेरे काम आ रही है जैसे भजनों से अपना एक अलग स्थान बना लिया। 4 साल की बच्ची को हनुमान चालीसा कंठस्थ बच्चों को धार्मिक संस्कार देना प्रत्येक माता पिता का फर्ज है। नन्ही उम्र में हनुमान चालीसा कंठस्थ होने के कारण छिंदवाड़ा आई नागपुर निवासी 4 साल की नन्ही बालिका श्रव्य राउत लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल गुलाबरा गली नंबर 5 में अपने नाना नानी के यहां छुट्टी बिताने आई बालिका श्रव्य को हनुमान चालीसा पूरी कंठस्थ है उसे हनुमान चालीसा का पाठ उसके पिता मंगेश राउत के द्वारा सिखाया गया है। कुंभपानी के ग्रामीणों को बताया नशे के दुष्परिणाम समाज मे नशा की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये सत्य साई सेवा संगठन . कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति और मातृ सेवा संघ डी डी ए सी के द्वारा चौरई विकास खंड के आदीवासी बाहुल ग्राम कुंभपानी मे जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाजसेवी श्यामल राव सहित अन्य लोग मौजूद थे।