राष्ट्रीय
27-May-2022

अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर! अब अजमेर की दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के बाद अब अजमेर शरीफ पर एक नया दावा सामने आया है। महाराणा प्रताप सेना की ओर से अजमेर की दरगाह के हिंदू मंदिर होने और यहां हिंदू प्रतीक चिह्न होने की बात कही गई है। संगठन ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत को चिट्‌ठी लिखी है और दरगााह की दीवारों व खिड़कियों पर स्वास्तिक और अन्य हिंदू धर्म से संबंधित चिह्न होने का दावा किया है। अंडमान-निकोबार में भूकंप के झटके अंडमान-निकोबार में शुक्रवार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र यहां के दिगिलिपुर से 55 किमी दक्षिण-पूर्व में था। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। ​​​​​​ सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लग गई। अस्पताल में एक इन्वर्टर में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया है। आग की वजह से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट के कातिल आतंकियों को सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के ढेर कर दिया। अमरीन की हत्या के 48 घंटे के भीतर सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराया है। हत्या में शामिल दोनों आतंकी लोकल टेररिस्ट थे और हाल ही में लश्कर में शामिल हुए थे। उत्तर कोरिया को मिला चीन-रूस का साथ उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) के लगाए प्रतिबंधों पर चीन और रूस ने वीटो लगा दिया है। लगातार बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण के बाद UN ने नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था, लेकिन वीटो लगने के बाद अब यह टल गया है।


खबरें और भी हैं