क्षेत्रीय
17-Sep-2019

राजधानी भोपाल में आज17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया । भारतीय जनता पार्टी ने मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है । इसी अवसर पर हुज़ूर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने भोपाल के विभिन्न जलाशयों पर मूर्ति विसर्जन करने वाले नाविकों को लाइफ जैकेट का वितरण किया । विधायक शर्मा के मालवीय नगर स्थित युवा सदन कार्यालय पर लाइफ जैकेट का वितरण किया गया । इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि खटलापुरा की दुर्घटना में जिन 11 युवकों की जान गयी अगर उनके पास लाइफ जैकेट होती तो इतने बड़े हादसे को टाला जा सकता था । इस दौरान विधायक शर्मा ने शासन प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आगामी दुर्गा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद करने पर विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने कहा कि संसाधन होने के बावजूद इस प्रकार की दुर्घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है । ems tv के लिए देवेंद्र माली की रिपोर्ट


खबरें और भी हैं