मनोरंजन
10-May-2023

गोल्डन टेंपल में बर्तन साफ करते दिखे विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आईबी-71 का प्रमोशन कर रहे हैं हाल ही में एक्टर इसी सिलसिले में अमृतसर पहुंचे जहां उन्हें स्वर्ण मंदिर में बर्तन साफ ​​करते हुए देखा गया। इस दौरान का एक वीडियो एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। मलाइका अरोड़ा:कैजुअल लुक में नजर आईं हाल ही में मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया। इस वीडियो में मलाइका किसी घर से निकलकर कार की तरफ जाते हुए दिख रही हैं। इस दौरान मलाइका ने पैपराजी को हाथ हिलाकर ग्रीट भी किया। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। CID एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने पति के खिलाफ कराई FIR ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ CID और सावधान इंडिया जैसे शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति पर उनके 15 महीने के बेटे को फर्श पर पटक-पटककर मारने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने पति अमन मिश्र के खिलाफ सेक्शन 75 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मासूम अभी मलाड के निजी हॉस्पिटल में एडमिट है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है चंद्रिका की उम्र 40 साल है वहीं उनके पति की उम्र 21 साल बताई जा रही है। मुंबई में हुआ आदिपुरुष का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चूका है। इसी बीच मुंबई में फिल्म का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया जिसमें कृति सेनन प्रभास ओम राउत सनी सिंह समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की है।आदिपुरुष का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है। फिल्म में कृति प्रभास के अलावा सैफ अली खान सनी सिंह भी नजर आएंगे। मनोज बाजपेयी की फिल्म पर हुआ विवाद मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है पर विवाद हो गया है। 8 मई को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आसाराम बापू ट्रस्ट ने फिल्‍म के मेकर्स को नोटिस जारी किया है। ट्रस्ट के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि फिल्म की रिलीज और प्रमोशन को कैसे भी करके रोक दिया जाए। वकील का कहना है कि ये फिल्म उनके मुवक्किल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही है।


खबरें और भी हैं