गदर फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार से डायरेक्टर अभिभूत फिल्म गदर एक प्रेमकथा को पिछले दिनों थिएटर्स में री-रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स भी जबरदस्त रहा. इसी बीच मेकर्स ने फैंस को तोहफे के रूप में गदर 2 का टीजर देकर सरप्राइज किया है. 22 साल बाद थिएटर में गदर को दोबारा लगाए जाने के बाद कई फैंस इमोशनल हुए तो कईयों की यादें ताजा सी हो खासकर फिल्म का हैंडपंप सीन आइकॉनिक बन चुका है. बेटे की शादी पर गदगद हैं सनी देओल सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसी बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सनी पैपराजी को ड्रिंक ऑफर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तीर्थानंद खतरे से बाहर एक्टर ने की सुसाइड की कोशिश पुलिस से बोलीं गर्लफ्रेंड- मरने दो उसे मैं छोड़ने वाली थी The Kapil Sharma Show में अपनी कॉमेडी का जलवा बिखेर चुके जूनियर एक्टर तीर्थानंद ने जब पिछले दिनों फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की तो पूरे सोशल मीडिया पर खलबली मच गई. अब तीर्थानंद खतरे से बाहर हैं कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून का 29 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 जून को एक्ट्रेस घर जाते हुए सीढ़ियों से गिर गई थीं.उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन इसमें नाकाम होने के बाद एक्ट्रेस को ब्रेन डेड घोषित कर दिया.