क्षेत्रीय
09-Aug-2023

काली पट्टी बांधकर आदिवासी समाज ने निकाली रैली विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित करने सहित अन्य 26 सूत्री मांगों को लेकर विश्व आदिवासी दिवस पर आज सकल आदिवासी समाज के द्वारा काली पट्टी बांधकर रानी दुर्गावती चौक से रैली निकाली गई। इसके पहले दशहरा मैदान में भी अपनी मांगों को लेकर आदिवासी समाज के द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विकासखंड चौरई की ग्राम पंचायत मरकाहांडी के ग्राम उदादौन और ग्राम पंचायत बम्हनीतुरा के ग्राम कोंढरखापा में सरपंच द्वारा भारत माता का पूजन कर और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ किया गया तथा शपथ भी दिलाई गई। इन ग्रामों में कलशों में माटी लेकर अमृत कलश यात्रा भी निकाली गई । इस दौरान वसुधा वंदन के अंतर्गत अमृत सरोवर तालाब के आसपास पौधों का रोपण भी किया गया आयोजित समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल एसडीएम सीईओ जनपद सहित जनप्रतिनिधि अधिकारीकर्मचारी और गणमान्य नागरिक द्वारा देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को याद किया गया । पंचायतों में मनाया गया अमृत उत्सव आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर जिले की विभिन्न पंचायतों में मेरी माटी मेरे देश अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाने के साथ ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण किया गया।जगह-जगह कलश यात्रा निकाली गई।जिसमें जनप्रतिनिधि सहित स्कूली विद्यार्थी भी शामिल हुए। अलीनगर में चोरी अलीनगर वार्ड नंबर 30 में दिनदहाड़े चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया। जहां पर घर में रखे 20 हजार नगदी सहित सोने के जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। मकान मालिक वृद्ध महिला ने जब चोरों को अलमारी का ताला तोड़ते दिखा उन्हें देखकर चोर भाग गए। इस मामले की शिकायत कुरैशी परिवार के द्वारा थाने में भी दर्ज कराई गई है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर दिल्ली में होगा धरना पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 10 अप्रैल को रामलीला मैदान दिल्ली में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रेलवे मजदूर कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य आज पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए किसानों को नहीं मिल रही खाद ग्रामीण कांग्रेस और किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों को खाद नहीं मिलने के मामले को लेकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौपा. संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि जिले में किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। किसानों को निर्धारित मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन मध्यप्रदेश में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जा रहा है इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने छिंदवाड़ा विकासखंड सारना मंडल के मेघासिवनी में 43 लाख की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र को लोकार्पण किया एवं जल जीवन मिशन के तहत 1 करोड़ 72 लाख का भूमिपूजन किया । तथा चारगांव प्रहलाद में मुख्यमंत्री लाडली लाभार्थी बहनों का विशाल सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहने सम्मिलित हुई ।


खबरें और भी हैं