क्षेत्रीय
इछावर कोरोना काल के दौरान इछावर मे महामारी ने खाता खोल लिया है लगातार दूसरे दिन दूसरा संक्रमित व्यक्ति मिला । इछावर के दीवड़िया फाटक क्षेत्र मे कल एक युवक कोरोना संक्रमित मिला था वही आज उसी के परिवार से एक 18 वर्षीय युवती संक्रमित पायी गई है । बीएमओ डा बीबी शर्मा ने बताया कि पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है । अहतियात बरतने के दिशा - निर्देश जारी किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग का अमला चप्पे - चप्पे पर तैनात है