क्षेत्रीय
19-Sep-2019

देश में बाढ़ पर सियासत चरम पर है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं और सरकार को ज़िम्मेदारी ठहरा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रशासन की लापरवाही के कारण मालवा और अन्य जगह बाढ़ आयी। शिवराज ने बांधों में पानी भरने और छोड़ने से लेकर बाढ़ के हालातों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गांधी सागर डैम और कोटा बैराज से पानी छोड़ने के काऱण कि श्योपुर, मुरैना और दूसरे इलाकों में बाढ़ आ गयी। ये सीधे तौर पर शासन प्रशासन की चूक का नतीजा है।


खबरें और भी हैं