क्षेत्रीय
23-Feb-2023

MP के शिवपुरी जिले के खतौरा गांव में एक बोलेरो जीप अनियंत्रित हो गई और बारात में डांस करने वाले बारातियों पर चढ़ गई। जिसमें 10 लोग घायल हो गये बाद में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि बरात के पीछे बोलेरो गाड़ी चल रही थी इस गाड़ी का चालक ड्राइवर भी डांस करने के लिए उतर गया। गाड़ी खुली छोड़ दी दूसरे ड्राइवर ने जब गाड़ी संभाली तो उससे यह बेकाबू हो गई और यह बेकाबू बोलेरो बारातियों पर चढ़ गई। बारात में शामिल महेश ने बताया कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया। इसी दौरान एक बराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिस पर बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। घटना देर रात दो बजे की बताई गई है।


खबरें और भी हैं