शनिवार को शाम 5:00 बजे भारतीय जनता पार्टी की किसान पदयात्रा एवं जनसंपर्क रैली ग्राम हिम्मतपुरा से दिवाडीया तक निकाली गई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमाकांत भार्गव एवं पूर्व राजस्व मंत्री वर्तमान विधायक करण सिंह वर्मा एवम जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम हिम्मतपुरा से ग्राम दिवाडीया मैं आम सभा का भी आयोजन रखा गया जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया प्रमुख वक्ताओं सांसद रमाकांत भार्गव पूर्व विधायक करण सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए आड़े हाथों लिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने वचन का पालन नहीं कर पा रही है राज्य सरकार हर कदम पर फेल साबित हो रही है। ऋण माफी का किसानों को प्रलोभन देकर सत्ता तो हथियाली लेकिन किसानों के ₹200000 माफ नहीं कर पाई । कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर ने किया।