राष्ट्रीय
12-Mar-2022

झुग्गी बस्ती में शुक्रवार देर रात आग देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में स्थित झुग्गी बस्ती में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 60 से ज्यादा झुग्गियां राख हो गई हैं। रूस की घेराबंदी के लिए अमेरिका ने भेजी सेना यूक्रेन पर हमले के बाद रूस पर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों की नजर है. हाल ये है कि अब अमेरिका ने रूस की घेराबंदी करने के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम NATO के हर क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे. साथ ही उन्होंने यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने पर भी जोर दिया कोरोना के कुल 3,614 नए मामले देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,614 नए मामले सामने आए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना महामारी की वजह से 89 लोगों की मौत हुई है. देश में 34 महीनों बाद कोविड के एक दिनी इतने कम मामले देखे गये हैं. मोदी की गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में मां हीराबेन से मुलाकात की. पीएम की मां से दो साल बाद मुलाकात हुई है. प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिनों के दौरे पर हैं. यहां पहुंचकर उन्होंने मां से आशीर्वाद लिया और साथ खाना भी खाया. अमरनाथ दर्शन को लेकर नया रिकॉर्ड! इस बार अमरनाथ दर्शन को लेकर नया रिकॉर्ड बन सकता है। रोजाना 20 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए योजना भी बनकर तैयार है। और तैयारियां भी जोरों पर हैं।


खबरें और भी हैं