मनोरंजन
13-Jan-2022

Jacqueline Fernandez की प्राइवेट तस्वीरें लीक, अब किताबों में तलाश रही हैं सुकून 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का रिश्ता इन दिनों चर्चा में है। बीते दिनों सुकेश के साथ उनकी लवबाइट वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन सभी घटनाओं ने जैकलीन का सुख चैन सब छीन लिया है और अब खबर सामने आई है कि जैकलीन किताबें पढ़कर खुद को तनाव मुक्त रखने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें लुईस एल हे की किताबें पढ़ते हुए देखा गया, जो क्षमा और हीलिंग के बारे में हैं। लता की सेहत में थोड़ा सुधार सिंगर लता मंगेशकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है। गुरुवार को भी उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें डॉ प्रतीत समदानी ने बताया है कि लता फिलहाल आईसीयू में ही हैं। हालांकि उनकी सेहत में थोड़ा सुधार जरूर हुआ है। मैं पूरी तरह से ठीक हो गई बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात का खुलासा हुआ कि उन्हें दूसरी बार कोरोना हो गया था। हालांकि वे अब पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं। रुबीना ने अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर करते हुए लिखा- "तीसरी लहर ने मेरी हैल्थ को बुरी तरह तोड़ दिया, लेकिन वापसी करने की मेरी भावना को कुचल नहीं सकी ... इसलिए मैं हमेशा अपनी छोटी जीत का जश्न मनाती हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हो गई हूं।


खबरें और भी हैं