मनोरंजन
30-Aug-2021

थंबनेल - ' बेल बॉटम ' , दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज EMS BOLLYWOOD लोकेशन - मुंबई एंकर - बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को दुनिया के सबसे उंचाई पर मौजूद थियेटर में भी रिलीज किया गया है. अक्षय ने खुद इस बारे में जानकारी दी है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अबतक 20 करोड़ के करीब की कमाई की है. अक्षय ने ट्वीट करते हुए बताया कि समुद्रतल से 11562 फिट उंचाई पर मौजूद लेह के एक मोबाइल थियेटर में फिल्म रिलीज की गई है. उन्होंने लिखा, "इस समय मैं बेहद ख़ुश महसूस कर रहा हूं. बेल बॉटम को लद्दाख के लेह में मौजूद दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थियेटर में रिलीज किया गया है, जो 11562 फिट उंचाई पर मौजूद है. यह माइंस 28 डिग्री सेल्सियस में भी काम कर सकता है. क्या शानदार उपलब्धि है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. यह फिल्म अबतक उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. हालांकि, अब भी दर्शकों के बीच यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है. ब्यूरो रिपोर्ट , ईएमएस टीवी , मुंबई


खबरें और भी हैं