आर्यन खान ने अनन्या पांडे किया इग्नोर! आर्यन खान ने अनन्या पांडे किया इग्नोर! सबके सामने फेरा मुंह उदास होकर गाड़ी में जाकर बैठ गईं अनन्या आर्यन ने अनन्या पांडे किया इग्नोर! सबके सामने फेरा मुंह एक्ट्रेस अनन्या पांडे कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वो एक समय पर आर्यन खान को काफी पसंद करती थीं। दोनों की ट्यूनिंग भी काफी अच्छी है। हालांकि कुछ दिनों से दोनों के बीच दरार पैदा हो गई है। अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसे देख कर ऐसा लग रहा है कि आर्यन अनन्या की बातों को इग्नोर कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्याआर्यन से कुछ कह रही हैं लेकिन आर्यन उनकी बातों को पूरी तरह अनसुना कर रहे हैं। आर्यन के इस विहेवियर के बाद अनन्या सीधे जाकर अपनी गाड़ी में बैठ जाती हैं। उस दौरान अनन्या के चेहरे पर साफ तौर पर उदासी देखी जा सकती है। इजराइली फिल्म मेकर ने कश्मीर फाइल्स को वल्गर कहा इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) समापन पर उन्होंने कहा कि हम परेशान हैं कि ऐसी फिल्म इस समारोह में दिखाई गई। यह फिल्म बेहद वल्गर है। लैपिड के जूरी हेड हैं। हालांकि लैपिड के बयान पर इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने उन्हें फटकार लगाई है। गिलोन ने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि मुझे आपके बयान पर शर्म आती है। शूट के दौरान व्हाइट टॉप ब्लू जीन्स में दिखीं स्टाइलिश श्रद्धा कपूर वैसे तो सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं पर उनकी फैन फॉलोविंग काफी तगड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस को फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रद्धा कैजुअल लुक में काफी स्टाइलिश लग रही हैं। हेल्थ और वेलनेस ब्रांड को लॉन्च करने वाली है कटरीना बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही हेल्थ और वेलनेस ब्रांड को लॉन्च करने वाली हैं। अगर वो ऐसे ब्रांड को लॉन्च करती हैं तो ये उनके फैंस के लिए गुड न्यूज होगी।