क्षेत्रीय
26-Aug-2019

1 पहले से ही खस्ताहाल हो चुका शहर से आरटीओ पहुंच मार्ग बारिश की बूंदों से दम तोडने की कगार पर पहुंच गया है। हालात यह है कि फिटनेंस के लिए कार्यालय तक पहुंचने से पहले ही वाहन अनफिट हो रहे है मार्ग में सड़क से ज्यादा गड्डे हो चुके है। वहीं खजरी में गुलमोहर लॉन के पास तो सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। यहां इतना पानी भरा है कि दुपहियां वाहन आधे डूब रहे है। खास बात तो यह है कि शहरी सीमा में होने के बाद भी यहां नगर निगम द्वारा सुधार को कोई प्रयास नहीं किए गए है। कुल मिलाकर इस समय प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही छिंदवाड़ा में भी बारिश से जन जीवन प्रभातिव हो गया है। 2 शहर में बारिश होती है और सोनपुर वासियों के सम्पर्क शहर से टूट जाता है। सोमवार को हुई दिनभर बारिश से आनन्दम सिटी के पास के चौहारी नाले से फिर पानी पुलिया से ऊपर बहने लगा, स्थिति और खराब तब हो गयी जब एक खजूर का पेड़ भी बहते हुए आकर पुलिया के ऊपर रुक गया। जिसके कारण चार पहिया वाहन भी नहीं निकल पाये। बता दे कि सुबह से दोपहर तक पुलिया के ऊपर से पानी रहा। दोपहर में 1 बजे के बाद नीचे उतरना शुरू हुआ। नाले में पानी आने के बाद सोनपुर के रहवासियों को सब काम छोड़कर अपने घरों में रुकना पड़ता है । क्योकि इमलीखेड़ा की डेढ़ किमी रास्ता अभी तक बन नहीं सकी है। 3 मॉडल स्टेशन में शायद ही कोई होगा जो एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने के लिए ओवर ब्रिज का इस्तेमाल करते होगा। ज़्यादातर लोग प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में जाने के लिए पटरी को ही पार करते है। यह अधिकतर दोपहर में होता है जब ट्रेन का आवागमन नहीं होता। लेकिन यही आदत बाकी समय भी होती है जो हादसे का कारण बन सकती है। 4 छिंदवाड़ा के माचागोरा बांध के आज आठवां गेट खोले गए जिलेभर में पिछले 2 दिन से लगातार धुआंधार बारिश हो रही है मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 36 घंटे इसी तरीके की बारिश जिले में होती रहेगी । 5 शहर में जारी भारी बारिश के दौरान तहसील मार्ग की पुलिया के ऊपर से लगातार पानी बह रहा है पानी का स्तर लगातार बढ़ने से पुलिया के निकट स्थित दुखहरण हनुमान मंदिर आधा से अधिक जल में डूब गया है वहीं मंदिर से ठीक सटकर बना हुआ मकान तक पानी पहुंच गया है साथ ही पास ही में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को भी पानी छूकर गुजर रहा है। वहीं चार दिन से लगातार बारिश से तामिया में हर तरफ पानी ही पानी है। ग्राम पंचायत के सामने पूरा तालाब जैसा पानी जमा है हनुमान मंदिर में पानी भर गया थाना रोड बस्ती स्कूल से पूरा पानी मेन रोड में आ गया। 6 हाका गैंग की निष्क्रियता के कारण से यातायात प्रभावित हो रहा है। यह हाल है यातायात चौराहे का। जहा बैठे आवारा पशु कभी भी एक बड़े हादसे का कारण बन सकते है। दिनभर ऐसे ही मवेशियों के बैठे रहने के बाबजूद जिम्मेदारो की इन नजर नहीं पड़ रही है ।


खबरें और भी हैं