पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धमाका पाकिस्तान के लाहौर में एक बड़ा बम धमाका हुआ है. ये विस्फोट लाहोरी गेट इलाके में हुआ है. इस हमले में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है और 22 घायल बताएजा रहे हैं. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और रेस्क्यू के लिए पुलिस पहुंच गई है। देश में अब तक लगे 160 करोड़ डोज देश में बुधवार को 3.17 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान 2.23 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 491 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 34,562 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 18 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित मिले थे। मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को नहीं दिया टिकट भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में पूर्व CM मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल नहीं है। वे पणजी सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह आटांसियो मोंसेराते को ही टिकट दिया है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण भारत ने ओडिशा के बालासोर में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नए वर्ज़न का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को रक्षा सूत्रों ने दी है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने नए वर्ज़न को डीआरडीओ ने विकसित किया है। । इस क्रूज मिसाइल की रेंज हाल ही में 298 किमी से बढ़ाकर 450 किमी की गई थी। मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता भाजपा में शामिल गुरुवार को मुलायम सिंह के रिश्तेदार प्रमोद गुप्ता ने भी BJP का दामन थाम लिया। औरैया में बिधूना से पूर्व विधायक ने कुछ पहले ही इसके संकेत दे दिए थे। अभी एक दिन पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थामा था। उधर, कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य भी भाजपा में शामिल हो गईं हैं। ब्रह्माकुमारी संस्थान का अमृत महोत्सव में PM मोदी का संबोधन आबूरोड ब्रह्माकुमारी संस्थान के वर्चुअल अमृत महोत्सव में अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि आज करोड़ों देशवासी स्वर्णिम भारत की नींव रख रहे हैं। हमारी निजी और राष्ट्रीय सफलताएं अलग नहीं हैं। राष्ट्र की प्रगति में ही हमारी प्रगति है। राष्ट्र के अस्तित्व में हमारा अस्तित्व है, यही भाव एक ताकत बन रहा है। शेयर बाजार में जोरदार गिरावट हफ्ते के चौथे दिन आज शेयर बाजार में गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 952 पॉइंट्स गिर कर 59,145 पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस का शेयर 2.5% और बजाज फिनसर्व 4.5% टूटा है। निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।