क्षेत्रीय
09-Apr-2023

सीआरपीएफ ने मनाया ३३ वां स्थापना दिवस बागेश्वर महाराज के कार्यक्रम की तैयारियां किया स्थल निरीक्षण बसपा ने गौरीशंकर बिसेन पर मामला दर्ज कर सदस्यता समाप्त करने की मांग भरवेली में तैनात 123 वी बटालियन कैम्प मे सीआर पी एफ ने ३३ वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया । इस स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट सुधीर कुमार द्वारा क्वाटर गार्ड में नया ध्वज फहराया गया और सलामी ली गई साथ ही शहीद स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। स्थापना दिवस के इस मौके पर जवानों द्वारा खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसमे जवानों द्वारा देश भक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति देकर इस पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के ग्राम भादुकोटा में श्री धीरेंद्र शास्त्री जी (बागेश्वर महाराज) का २३ २४ मई २०२३ को आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने बागेश्वर धाम से आयी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया । पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष एवं बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन पर देश द्रोह का मामला दर्ज कर विधानसभा की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने रैली निकालकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बसपा जिला प्रभारी खेमराज हरिनखेड़े ने कहा कि विगत दिनों १२ मार्च को लालबर्रा के एक कार्यक्रम में आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि हिन्दुस्तान में रहना है तो हिन्दु बनकर रहना होगा नहीं तो देश छोडऩा होगा। संविधान की धारा २५ कहती है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी भी धर्म को मान सकता है इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता है। आशीष अपनी मोटरसाइकिल से ममता सावलकर और आकाश के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने मंडला जिले के ग्राम राता जाने निकले थे। तभी ग्राम मानेगांव के पास सामने की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मार्शल वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। शिलांग ने बालाघाट को १-० से हराया बालाघाट। जिले के फुटबॉल खिलाडिय़ों को खेलो इण्डिया के बाद फिर बड़ा फुटबाल का मैच देखने का अवसर मिला। ९ अप्रैल को स्थानीय मुलना स्टेडियम में हीरो सेकंड डिवीजन लीग मैच के ग्रुप-बी के बालाघाट में खेले जाने वाले तीन मैच की शुरूआत हुई। पहला मैच शाम ४ बजे से द डायमंड रॉक फुटबॉल एकेडमी बालाघाट और शिलांग लाइजोंग के बीच खेला गया। मैच में शिलांग के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर १-० गोल से जीत प्राप्त की। दूसरा मैच १४ अप्रैल को ईस्ट बंगाल से खेला जाएंगा। ग्राम दमोह में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ग्रामीणों द्वारा हनुमान जी के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर हवन पूजन किया गया भारी संख्या में ग्राम वासीयो ने इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया। ग्राम में महा प्रसादी का भी वितरण किया गया जिसमे सभी व्यापारी भाईयो का योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर नवयुवकों द्वारा बाजे गाजे के साथ हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गई जिला मरार माली समाज की आवश्यक बैठक रविवार को सामाजिक भवन में आयोजित की गई। जिसमें ११ अप्रैल को राष्ट्रपिता ज्योतिबा फुले की १९६ वीं जयंती संपूर्ण जिले स्तर पर व सभी ब्लॉक स्तर पर मनाई जाएंगी। इस समारोह के आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्णय लिये गये। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ११ अप्रैल की सुबह ८ बजे से १० बजे तक रंगोली ड्राइंग व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता माता सावित्रीबाई फुले छात्रावास बूढ़ी में होगी। जिसके बाद सुबह १० बजे फुले चौक सरेखा में माल्यार्पण कार्यक्रम होगा तत्पश्चात फुले चौक सरेखा से रैली निकाली जाएगी जो माता सावित्रीबाई फुले छात्रावास बूढ़ी पहुंचकर समाप्त होगी। वही दोपहर २ बजे से मंचीय कार्यक्रम किए जाएंगे।


खबरें और भी हैं