भारत को लेकर WHO का सबसे बड़ा खुलासा ! कोरोना को लेकर WHO की तरफ से बुधवार को जारी अपडेट में कहा गया है कि भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने के पीछे कई संभावित वजह हैं। हालांकि, WHO ने किसी इवेंट का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि कई धार्मिक और राजनीतिक इवेंट्स में भारी भीड़ जुटना भी संक्रमण बढ़ने की वजहों में शामिल है। WHO का इशारा पिछले महीने हुए चुनाव और कुंभ भी हैं। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट से भी साबित हो गई है। देश में 3, 62,406 नए केस भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुईं मौतों से कम है. पिछले 24 घंटे में देश में 3, 62,406 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोविड संबंधी सहायता बढ़ाने का अनुरोध अमेरिका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर भारत को दी जाने वाली कोविड संबंधी सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया है. बाइडेन को भेजे पत्र में सांसदों ने लिखा, 'संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के कारण भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र पर भार बहुत अधिक बढ़ गया है. वायरस को खत्म करने के लिए हमें अपनी ओर से प्रयास करने चाहिए.' ऑक्सीजन उत्पादन के लिए बनाई नीति महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन उत्पादन के लिए एक नीति बनाई है. इसके तहत जो मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन के लिए राज्य में नए प्लांट लगाएगा, खासकर जहां प्लांट नहीं हैं, ऐसे प्लांट को हमने वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है. अब गंगा नदी के पास रेत में दफन मिले कई शव यूपी के कई जिलों में नदियों में शव बहाए जाने के बाद अब उन्नाव से भी खौफनाक खबर सामने आई हैं. उन्नाव में गंगा नदी के किनारे रेत में कई शव दफन कर दिए गए हैं. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम यहां पहुंची, जिसके बाद यहां रेत में कई शव दफन मिले. इजराइल और हमास के बीच जारी जंग इजराइल और हमास के बीच जारी जंग (स्मॉल स्केल वॉर) में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 65 फिलिस्तीन के हैं। गाजा पट्टी इलाके से किए गए हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल के 7 लोगों की जान चली गई है। इजराइल हमास को आतंकी संगठन मानता है।